- Home
- /
- नगर- बीड -परली रेलवे लाइन के लिए...
नगर- बीड -परली रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार से मिले सौ करोड़

डिजिटल डेस्क, बीड। नगर-बीड-परली रेलवे लाइन के निर्माण में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस संबंध में भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने ट्वीट किया उनके अनुसार केंद्र सरकार ने अहमदनगर बीड-परली रेलवे लाइन के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं इससे रेलवे के काम में तेजी आएगी । पंकजा मुंडे और सांसद डॉ. प्रीतम मुंडे नगर बीड परली रेलवे लाइन को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
उनके निरंतर प्रयासों को मान्यता देते हुए केंद्र सरकार भी राशि का पुनर्भुगतान कर रही है लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा किए गए 100 करोड़ रुपये से रेलवे के काम को फिर से रफ्तार मिलेगी । पंकजा मुंडे और प्रीतम मुंडे समय-समय पर इस रेलवे परियोजना को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। चाहे जिला प्रशासन और रेल विभाग से समीक्षा लेना हो या व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण करना हो उनके प्रयास जारी हैं।
Created On :   2 July 2021 4:13 PM IST