करोड़ों की जमीन हड़पी, मूल सहित ब्याज चुकाने पर भी नहीं कर रहा वापस

Hundreds of crores of land grabbed, but not paying back interest including principal
करोड़ों की जमीन हड़पी, मूल सहित ब्याज चुकाने पर भी नहीं कर रहा वापस
करोड़ों की जमीन हड़पी, मूल सहित ब्याज चुकाने पर भी नहीं कर रहा वापस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की 2.50 एकड़ जमीन हड़प कर आरोपी ने जमीन खुद की पत्नी और भाई की पत्नी के नाम पर करवा ली। पीड़ित देवराव भोयर है। भोयर का आरोप है कि, आरोपी प्रॉपर्टी डीलर मोनीष माने ने उसे पहले शराब पीने की लत लगाई। शराब का आदी होने पर उसने फायदा उठाकर उसकी मौजा निंबा में ढाई एकड़ जमीन को हड़प ली  और अपनी पत्नी सोनल और अपने भाई राजेश की पत्नी  कांचन माने, विश्वकर्मा नगर निवासी के नाम पर करवा ली। 

मूल सहित ब्याज चुकाया, पर जमीन नहीं दे रहा वापस 
देवराव ने पुलिस को बताया कि, वह वर्ष 2015 से  मोनीष को धीरे-धीरे करीब 40 लाख रुपए दे चुका है। 40 लाख की रकम के बदले में आरोपी मोनीष को उसने 3 प्रतिशत ब्याज व मूल रकम सहित करीब 46 लाख 60 हजार रुपए वापस किए। बावजूद मोनीष ने उस पर करीब 82 लाख 50 हजार रुपए की ब्याज सहित रिकवरी निकाली है। यह रकम नहीं देने पर मोनीष ने जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि, मोनीष ने जबरन अवैध तरीके से उसकी खेती की रजिस्ट्री करवा ली।  गौरतलब है कि, देवराव पैसे वापस करने के लिए तैयार हैं, लेकिन मोनीष, देवराव को उसकी खेती वापस करने को तैयार नहीं है। आरोपी मोनीष के खिलाफ देवराव ने मौदा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

आरोपी कई किसानों से कर चुका है ठगी
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोनीष को कुछ राजनीतिक लोगों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके दम पर वह अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया। आरोपी ने इसी तरह कई किसानों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। इस मामले की गहन जांच होने पर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आएंगे। 
  

Created On :   17 March 2021 3:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story