- Home
- /
- सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को समय...
सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन

डिजिटल डेस्क शहडोल । कुछ शासकीय विभागों के कर्मचारियों को अपै्रल माह की 18 तारीख तक सैलरी नहीं हो पाई है। वित्त विभाग की ओर से नये वित्तीय वर्ष में कर्मचारियों तथा विभागों के हेड में बदलाव करना है, जिसके चक्कर में वेतन जनरेट नहीं हो पाए हैं। विभागीय लेटलतीफी के कारण जिले के स्वास्थ्य विभाग तथा मिडिल स्तर के शिक्षा विभाग में कार्यरत 550 से अधिक कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाये हैं। यह लगातार तीसरा महीना है जब कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलने में दिक्कत हो रही है। अपै्रल महीने के वेतन का बड़ी बेसब्री से कर्मचारियों को इंतजार था, क्योंकि मार्च महीने का आधे से ज्यादा वेतन इनकम टैक्स की भेंट चढ़ गया।
डीडीओ स्तर से लापरवाही
स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग में वेतन में लेटलतीफी का कारण आहरण संवितरण कार्यालय स्तर की लापरवाही को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में वित्त मंत्रालय द्वारा सिग्मेट कोड में बदलाव कराये गये हैं। जिले का कोड बदला गया है। प्रत्येक कर्मचारी के कोड में संख्यात्मक बदलाव करना है। यह कार्य बीएमओ स्तर से होना है। विभाग में करीब 400 ऐसे कर्मचारी हैं जिनके कोड बदले जाने हैं। लेकिन महीना बीतने को आया लेकिन इस कार्य में देरी की गई। विभाग में वेतन निर्धारण में विलंब होने की एक वजह यह भी समाने आई है कि गत महीने हड़ताल पर रहे कर्मचारियों की जानकारी जुटाने में अनावश्यक रूप से देरी हुई। वहीं बजट की कमी को भी कारण बताया जा रहा है।
मिडिल स्तर के कर्मचारी परेशान
शिक्षा विभाग के मिडिल स्तर में कार्यरत यूडीटी, भृत्य आदि स्तर के कर्मचारियों को ही वेतन नहीं मिल पाये हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि इसी वर्ग के कर्मचारियों के हेड में बदलाव करना है। प्राथमिक, हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्तर के अधिकारियों कर्मचारियों के हेड में बदलाव आईएमएफएस साफ्टवेयर में नहीं करना था। इसलिए उनके वेतन तो हो गये। लेकिन मिडिल स्तर के हेड मेें बदलाव का कार्य समय पर नहीं किया गया। कई शिक्षकों ने बताया कि लगातार यह तीसरा महीना है जब वेतन में देरी हुई है। फरवरी में 28 तथा मार्च में 27 तारीख को वेतन मिला था। इस महीने भी अभी तक सैलरी नहीं हुई है।
1-2 दिन में मिल जाएगा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पाण्डेय का कहना है कि सिग्मेट कोड में बदलाव तथा हड़ताली कर्मचारियों के बारे में जानकारी आने में देरी के कारण वेतन में देरी हुई। वहीं खण्ड शिक्षाधिकारी सोहागपुर एसबीएस चंदेल का कहना है कि जिले के सभी ब्लाकों में मिडिल स्तर के हेड बदलाव के कारण देरी हुई। एक दो दिन में वेतन मिल जाएगा।
Created On :   19 April 2018 2:40 PM IST