सैकड़ों विद्यार्थियों ने कड़ी धूप में  किया प्रदर्शन

Hundreds of students demonstrated in harsh sunlight
सैकड़ों विद्यार्थियों ने कड़ी धूप में  किया प्रदर्शन
एग्जाम आनलाइन लेने की मांग सैकड़ों विद्यार्थियों ने कड़ी धूप में  किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के सामने सोमवार 25 अप्रैल को एनएसयूआई के बैनरतले सैकड़ों विद्यार्थियों ने परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग को लेकर तीव्र आंदोलन किया। आंदोलन के बाद संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय सहित संपूर्ण राज्य के विश्वविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन लेना अथवा ऑफलाइन इस बाबत निर्णय दो दिन में शासन लेेगा। इस कारण कड़ी धूप में विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार पर सामने जारी विद्यार्थियों के आंदाेलन को स्थगित किया गया। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय नागपुर के मुताबिक संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की सभी परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग को लेकर सोमवार 25 अप्रैल को एनएसयूआई, राष्ट्रवादी विद्यार्थी संगठन, युवा सेना व प्रहार विद्यार्थी संगठन की तरफ से संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय  प्रवेशद्वार के सामने तीव्र आंदाेलन किया गया। 

आंदाेलन के लिए अमरावती विभाग के पांचों जिले के विद्यार्थी बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के सामने पहंुचे। जहां विद्यार्थियों ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस कारण विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे यह विश्वविद्यालय के प्रवेशद्वार के सामने पहंुचे तो आंदाेलनकर्ता विद्यार्थियों ने परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग का कुलगुरु को ज्ञापन सौंपा। तब कुलगुरू ने अपना निर्णय लिखित स्वरूप में देने का आश्वासन दिया। इस कारण विद्यार्थी कड़ी धूप में कुलगुरु के लिखित निर्णय का इंतजार करते हुए प्रवेशद्वार के सामने ठिया जमाए बैठे रहे। दोपहर के समय कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख और परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत देशमुख ने विद्यार्थियों को परीक्षा संदर्भ में लिखित पत्र सौंपा। इस पत्र में महाराष्ट्र राज्य की सभी विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन लेना अथवा ऑफलाइन इस बाबत आगामी दो दिन में शासन द्वारा निर्णय लिया जाएगा। ऐसा स्पष्ट किया गया। शासन के निर्णय के मुताबिक परीक्षा ली जाएगी। ऐसा विद्यार्थियों को सूचित किया गया। तब विद्यार्थियों ने अपना आंदोलन स्थगित किया। 

शासकीय निर्णय के बाद विद्यार्थी करेंगे भूमिका स्पष्ट
महाराष्ट्र राज्य की सभी विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन लेने बाबत शासन की तरफ से आगामी दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। निर्णय क्या होता है, उसकी प्रतीक्षा में विद्यार्थी अब दो दिन रहेंगे। विद्यार्थियों की मांग ऑनलाइन परीक्षा की है। दो दिन बाद शासन के आने वाले निर्णय के पश्चात ही आंदाेलन की भूमिका स्पष्ट की जाएगी। ऐसा विद्यार्थी संगठन की ओर से स्पष्ट किया गया है। 
 

Created On :   26 April 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story