- Home
- /
- पत्नी को तीन बार तलाक कहकर पति फरार
पत्नी को तीन बार तलाक कहकर पति फरार

डिजिटल डेस्क, चांदुर रेलवे(अमरावती)। चांदुर रेलवे के मालखेड़ निवासी 24 वर्षीय विवाहिता को उसके ससुराल के लोगों ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना प्रकाश में आई। विवाहिता के पिता से 3 लाख रुपए लेकर पत्नी को तीन बार तलाक कहकर आरोपी भाग गया। पिता ने काफी गाजेबाजे के साथ अपनी इकलौती बेटी का विवाह कुछ माह पहले ही किया था। विवाह में युवती के पिता ने दामाद को लाखों रुपए की भेंट वस्तुएं दी। इसके लिए युवती के पिता ने कर्ज पर रकम भी ली थी। किंतु विवाह पश्चात कुछ दिनों में ही युवती के ससुराल वाले उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और पति व्यवसाय शुरू करने मायके से पैसे लाने की मांग करने लगा।
युवती ने जब अपने मायके से पैसे लाने से इंकार किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया और मायके में छोड़ने व तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। यह बात युवती ने अपने पिता को बताई तो युवती के पिता ने अपने बेटे के टवेरा गाड़ी भेजकर 3 लाख रुपए दामाद को व्यवसाय शुरू करने के लिए दिए। पैसे लेने के बाद मात्र दामाद ने बेटी को तीन बार तलाक कहा और वहां से वह फरार हो गया। इस तरह की शिकायत विवाहित युवती ने चांदुर रेलवे थाने में दर्ज की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सलमान खान सिकंदर खान, इमरान खान सिकंदर खान, वसीम खान सिंकदर खान व तीन महिला तथा बडनेरा निवासी शेख सलीम शेख जब्बार और शेख रेहान शेख सलीम आदि 8 आरोपियों के खिलाफ धारा 403, 405, 406, 323, 506, 420, 498 (अ), 34 तथा मुस्लिम महिला कानून की धारा 4 व 7 तथा दहेज प्रतिबंधित अधिनियम की धारा 4 व 7 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच चांदुर रेलवे के थानेदार मगन मेहते के मार्गदर्शन में एएसआई गीता तांगडे कर रही है।
Created On :   16 May 2022 1:28 PM IST