- Home
- /
- चार महीने पहले ही हुई थी शादी, जरा...
चार महीने पहले ही हुई थी शादी, जरा सी बात पर पति-पत्नी ने तालाब में कूदकर दे दी जान

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत सेमरा गांव के तालाब में नव दम्पति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों लोग तपा जाने के लिए निकले थे। तालाब के किनारे ही युवक की बाइक और युवती का पर्स भी पड़ा मिला। इस सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। चार माह पूर्व दोनों का विवाह हुआ था ।
उक्त जानकारी देते हुए टीआई अजय पवार के मुताबिक उनीस कुशवाहा पुत्र ठाकुरदीन 22 वर्ष निवासी तपा थाना रामपुर बाघेलान की ससुराल सेमरा गांव के शिवलाल कुशवाहा के घर में है। तीन दिन पूर्व उसकी पत्नी कल्पना कुशवाहा 20 वर्ष अपने ननिहाल खरमसेड़ा चली गई थी, जहां से पत्नी को वापस ले जाने के लिए युवक बाइक पर सवार होकर शुक्रवार दोपहर को वहां पहुंचा तो साली पूनम 14 वर्ष व साला लाला 5 वर्ष भी मिल गए। उनीस ने पत्नी से घर चलने के लिए कहा तो उसने भाई-बहन को सेमरा छोडऩे की गुजारिश की, लिहाजा चारों लोग शाम करीब 6 बजे खरमसेड़ा से निकल पड़े। लेकिन जैसे ही मौहरा तालाब के पास पहुंचे तो युवक ने साली व साले को बाइक से उतरकर पैदल ही घर चले जाने के लिए कह दिया। इस बात से कल्पना भडक़ गई और वह भी मायके में रुकने की जिद करने लगी, पर युवक कुछ सुनने को तैयार नहीं था। उसने डाट-फटकार कर पूनम व लाला को घर भेज दिया। दोनों इस उम्मीद में चले गए कि लड़ाई झगड़े के बाद बहन व जीजा भी तपा रवाना हो गए होंगे।
तब मचा हडक़म्प
हडक़म्प तब मचा जब शनिवार सुबह नित्यक्रिया के लिए मौहरा तालाब की तरफ गए विनोद कुशवाहा पुत्र परमेश्वर ने मेड़ पर उनीस कुशवाहा की बाइक खड़ी देखा तो उसे गड़बड़ी का संदेह हो गया, लिहाजा वापस जाकर शिवलाल को खबर दी, तब उसकी बेटी खुशबू व अन्य परिजन मौके पर गए और बाइक की पहचान कर ली, जिसमें चाबी लगी थी। फिर किसी ने तपा में फोन किया तो पता चला कि उनीस व कल्पना वहां पहुंचे ही नहीं। इस बात से सभी घबरा गए और तालाब के आसपास खोजबीन करने लगे। करीब 10 बजे एक शव पानी में उतराया जो कल्पना का था। परिजन की आशंका सच साबित हो गई, जिस पर डायल 100 में फोन कर सूचना दी गई तो एफआरबी के साथ अमरपाटन टीआई व फॉरेन्सिक विशेषज्ञ डा. महेन्द्र ङ्क्षसह सेमरा पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में युवती का शव बाहर निकलवाया गया, फिर संदेह के आधार पर काटा डालकर देखा गया तो उसके पति की लाश भी तालाब की गहराई से बरामद हो गई। दोनों के शव देखते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस बीच तपा से युवक के परिजन भी पहुंच गए।
पहले कौन कूदा ?
शव मिलने के बाद पुलिस ने आखिरी बार दोनों को जीवित देखने वाले पूनम व लाला से पूछताछ की तो पता चला कि कल्पना मायके में रुकना चाहती थी, जबकि खुरचन का व्यापार करने वाला उनीस अपना धंधा प्रभावित होने के चलते गांव जाने की बात पर अड़ा हुआ था, इसी के चलते दोनों के बीच तीखी बहस हो रही थी। इन बयानों से यह अनुमान लगाया गया कि झगड़े के दौरान गुस्से में कल्पना ने तालाब में छलांग लगा दी, जिसको बचाने के लिए पति भी कूद गया, पर गहराई अधिक होने से दोनों डूब गया। वहीं दूसरी संभावना यह भी है कि पहले युवक ने छलांग लगाई, जिसके पीछे पत्नी भी कूद गई। प्रथम दृष्टया दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या घाव नहीं पाए गए। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही करते हुए अमरपाटन में मृत दम्पति के शवों का पोस्टमार्टम कराया और बिसरा व फीमर बोन सुरक्षित रख ली, जिनका परीक्षण फॉरेन्सिक लैब में कराया जाएगा। पुलिस ने मृतक के दोनों मोबाइल के अलावा नव विवाहिता का फोन भी जब्त कर लिया है।

.jpeg)
Created On :   2 Sept 2018 5:03 PM IST