- Home
- /
- जुए में हारकर पत्नी को लगाया दांव...
जुए में हारकर पत्नी को लगाया दांव पर, दुशासन बने दोस्ताें ने किया गैंगरेप

डिजिटल डेस्क, इंदौर। महाभारत कभी होता ही नहीं, अगर कौरवों के हाथों पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को जुए में दांव पर लगाकर हार नहीं जाते। ऐसा ही एक मामला एमपी के इंदौर में सामने आया है। यहां एक पति ने अपने दोस्तों के हाथों जुए में घर का सारा सामान हार जाने के बाद पत्नी को दांव पर लगा दिया, और हार भी गया। इसके बाद उन जुआरी दोस्तों ने घर में घुसकर बच्चों के सामने ही पत्नी के साथ अश्लील हरकतें की और सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया।
रंगवासा निवासी पीड़िता का आरोप है कि जुए में हारने के बाद वसूली करने के लिए दो व्यक्ति उसके घर पहुंचे। जहां उन्होंने पति द्वारा जुए में हारने की बात कहते हुए बच्चों के सामने ही महिला के साथ अश्लील हरकतें की। आरोपी बेटी से संबंध बनाने की धमकी दे रहे हैं। परेशान महिला को घर बदलकर रहना पड़ रहा है। पीड़िता मंगलवार को कंट्रोल रूम पहुंची और पति व दो जुआरियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया है कि उसका पति 6 महीने पहले ही उसे जुए में हार गया था। यही नहीं जुआरी पति से बचने के लिए वह अब तक कई कमरे बदल चुकी है। जुए के शौक में वह पहले अपना गाड़ी, पैसा और मकान तक गंवा चुका है। जब उसके पास दांव लगाने के लिए कुछ नहीं बचा, तो उसने जुए में अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और उसे भी हार गया।
बेटी को दांव पर लगाने की धमकी
पीड़िता ने बताया है कि अब तक पुलिस से उसे कोई मदद नहीं मिली। लगातार बेटी पर दांव लगाने की धमकी से परेशान होकर पीड़िता बच्चों को लेकर यहां-वहां भटक रही है। वह जहां भी जाकर रहती, आरोपी पति वहीं पहुंच कर उसे धमकाने लगता था। ऐसे में कई शहर बदलने के बाद अब पीड़िता रंगवासा में रह रही है। अब अपने और अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाने के लिए पीड़िता आला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची है।
एसपी पूर्व इंदौर अवधेश गोस्वामी ने बताया कि पीड़िता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन इसकी जांच किए जाने की आवश्यकता है। मामला काफी गंभीर है और इसकी जांच महिला थाना प्रभारी से करवाई जाएगी। जांच सही पाए जाने पर आरोपी पति और उसके दोस्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   12 July 2017 6:14 PM IST