- Home
- /
- पारिवारिक कलह में पति, सास, ससुर को...
पारिवारिक कलह में पति, सास, ससुर को पीटा, महिला सहित 8 पर केस दर्ज

डिजिटल डेस्क,नागपुर। पारिवारिक कलह ने गंभीर मोड़ ले लिया दंपति सहित परिवार के तीन सदस्यों की पिटाई कर दी गई। तीन महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ कपिल नगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया।
यह हैं पीड़ित व आरोपी
पुलिस के अनुसार संयाेग नगर निवासी शिकायतकर्ता प्रमित युवराज वालमंडे (32) है। जबकि आरोपी प्रमित की पत्नी स्नेहा वालमंडे (26) और उसके मायके के विनोद बागड़े (50), कल्पना विनोद बागड़े (46), राहुल विनोद बागड़े (21), सभी एकता नगर, भांडेवाड़ी, प्रियंका म्हैसकर (35), जरीपटका, चंचल अजय ठाकुर (20), बाप्या उर्फ दुर्गेश रत्नाकर टिटे (24), जरीपटका और मंदिल रामकृष्ण सवाईथुल (20), पारडी निवासी है।
बातचीत के जरिए हल निकालने पहुंचे
प्रमित और उसकी पत्नी स्नेहा के बीच घरेलू विवाद जारी है। इसका हल निकालने के लिए 7 मार्च को दोपहर करीब 1.30 बजे स्नेहा के मायके के लोग प्रमित के घर बातचीत के जरिए विवाद का हल निकालने के लिए आए थे।
बात बिगड़ी, तो लात घूंसों से की पिटाई
बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे, जिससे माहौल बिगड़ गया। इस दौरान स्नेहा और उसके मायके वालों ने प्रमित और उसके माता-पिता को गाली-गलौच कर उनकी लात-घूंसों और लकड़ी से पिटाई कर दी।
भाई के ऑटो में मिली तलवार
इस स्नेहा के भाई राहुल की आटो में तलवार भी मिली है। घटना के तत्काल बाद ही मामलें शिकायत की गई थी। जांच पड़ताल के दौरान घटीत प्रकरण की पुष्टी होने से शनिवार को स्नेहा और उसके मायके पक्ष के उक्त आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
Created On :   30 March 2021 12:34 PM IST