प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Husband murdered together with boyfriend, arrested accused
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,कटनी। प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हरियाणा में एक महीने पहले वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल बहोरीबंद निवासी परमी बाई अपने पति कमलेश के साथ काम के सिलसिले में पिछले महीने हरियाणा के कोसी जिला रेवाड़ी गये थे। जहां आरोपी महिला के संदीप बावरिया के साथ नाजायज संबंध स्थापित हो गए। दोनों ने अपने प्यार के बीच आ रहे कमलेश चौधरी को हटाने की साजिश रची। इसके बाद 10 जून को संदीप ने कमलेश के साथ बैठकर शराब पी और फावड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद संदीप ने कमलेश की लाश को तहखोरा गांव में गाड़ दिया।

कॉल डिटेल से खुलासा
साजिश के तहत कमलेश की पत्नी ने 14 जून को थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना पता थाना सिहोरा जबलपुर बताया। छानबीन में 14 जून को ही पुलिस को कमलेश की लाश ग्राम तहखोड़ा में मिल गई। हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले। इतना ही नहीं कॉल डिटेल ने ही पुलिस को परमी उर्फ माया तक पहुंचाया। माया देवी उर्फ परमी बाई की तलाश में पुलिस ग्राम सिजहरी पहुंची तथा बहोरीबंद पुलिस से संपर्क किया। बहोरीबंद पुलिस ने गांव में तलाशी कर परमी बाई को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में परमी ने अपना जुर्म कबूला।

नाम बदलकर रह रही थी महिला
बहोरीबंद टीआई सीके तिवारी ने बताया कि आरोपी महिला परमी बाई ने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के दौरान अपना नाम माया देवी बताया था। वो अपने प्रेमी संदीप से भी माया देवी बनकर मिलती थी। हरियाणा में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की षड़यंत्र रचकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने के मामले में महिला को सिजहरी गांव से गिरफ्तार कर कोसी पुलिस को सौंपा गया है।

Created On :   10 July 2017 8:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story