- Home
- /
- अभिनेत्री पूनम पांडे से मारपीट के...
अभिनेत्री पूनम पांडे से मारपीट के आरोप में पति सैम बांबे गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री पूनम पांडे से मारपीट के आरोप में पुलिस ने उनके पति सैम बांबे को गिरफ्तार किया है। अभिनेत्री फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनके सिर, आंख और चेहरे पर काफी चोट आयी है। अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर सैम बांबे उर्फ सैम अहमद बांबे को गिरफ्तार किया है। सैम बांबे निर्माता, निर्देशक और एडीटर है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री ने सैम पर इस तरह के आरोप लगाया है। इससे पहले पिछले साल शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ मारपीट, अश्लील हरकत और धमकाने के आरोप में गोवा में शिकायत दर्ज कराई थी। गोवा पुलिस ने सैम को गिरफ्तार भी किया था। वारदात उस समय हुई थी जब दोनों हनीमून मनाने गोवा गए थे। उस वक्त पूनम पांडे ने दावा किया था कि उनके पति उन्हें जानवरों की तरह पीटते हैं इसलिए वे सैम से रिश्ता खत्म करना चाहतीं हैं। सैम और पूनम में पिछले साल सितंबर महीने में विवाह किया था। इससे पहले दोनों दो साल तक एक साथ रह रहे थे।
Created On :   9 Nov 2021 6:15 PM IST