पति के पड़ोसन से थे अवैध संबंध -पत्नी ने उसके मासूम बच्चे को मार डाला

Husband sexual relation with other woman wife killed her innocent child
पति के पड़ोसन से थे अवैध संबंध -पत्नी ने उसके मासूम बच्चे को मार डाला
पति के पड़ोसन से थे अवैध संबंध -पत्नी ने उसके मासूम बच्चे को मार डाला

डिजिटल डेस्क सीधी। पति के अवैध संबंध से परेशान पत्नी ने पति की प्रेमिका के तीन वर्षीय बालक को गला घोंटकर मार डाला। बाद में शव को सूखे कुएं में फेंक दिया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में मासूम की हत्या का आरोप महिला ने खुद कबूल लिया है।

मासूम बच्चे के इस अंधी हत्या का खुलासा आज गुरूवार को पुलिस अधीक्षक मनोज श्रीवास्तव द्वारा किया गया। एसपी ने अंधी हत्या का खुलासा करते हुये बताया कि उफरौली निवासी प्राणनाथ पटेल पिता बिन्द्रा प्रसाद पटेल ने 15 मई को 9 बजे अमिलिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नाती पुष्पराज पटेल पिता जवाहरलाल पटेल उम्र 3 वर्ष 14 मई की शाम करीब 7 बजे से लापता है। लापता होने के पूर्व पुष्पराज को उसकी मां अल्पना उर्फ रानी पटेल नहलाकर अपने घरेलू काम करने हैण्डपंप से घर की ओर चली गई थी।
उसी दौरान मासूम बच्चा खेलते हुये पड़ोस के ही गणेश पटेल के घर की तरफ चला गया। काफी समय के बाद भी जब वह घर नहीं आया और दिखाई भी नहीं दिया तो बच्चे की मां अल्पना पटेल इधर-उधर खोजने लगी। अल्पना के साथ घर एवं आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचकर पुष्पराज की तलाश करने लगे लेकिन वह नहीं मिला। दूसरे दिन 15 मई को सुबह पुष्पराज का शव गांव के सूखे कुएं में मिला।
                           
उक्त सूचना पर अमिलिया थाना पुलिस ने मर्ग क्रमांक 20/18, धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच में लिया। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक पुष्पराज पटेल की हत्या गला दबाकर हुई है। यह जानकारी सामने आने पर अमिलिया थाना में अपराध क्रमांक 136/18, धारा 363, 364, 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

गला दबाकर की मासूम बच्चे की हत्या
अमिलिया थाना पुलिस द्वारा संदेही मीनू पटेल पत्नी प्राणचंद्र पटेल से जब पूछतांछ शुरू की गई तो शुरू में वह  भटकाती रही। जब पुलिस ने मृतक पुष्पराज के शाम को उसके घर के सामने खेलने के साक्ष्य के रूप में कुछ गवाहों को सामने किया तो वह टूट गई और अपना अपराध स्वीकार कर लिया। जुर्म कबूलते हुये मीनू ने बताया कि उसके पति रामचंद्र पटेल एवं मृतक की मां रानी पटेल का अवैध संबंध था। जिससे वह काफी परेशान थी। इसी के चलते जब रानी पटेल का लड़का पुष्पराज शाम करीब 7 बजे उसके घर के सामने खेल रहा था तो वह उसे अपने घर के अंदर ले गई। गला दबाकर हत्या करने के बाद घर के अंदर ही ताला लगाकर ससुर के यहां चली गई। रात्रि में करीब 3 बजे मौका पाकर बच्चे के शव को सूखे कुएं में डाल दिया।

Created On :   17 May 2018 7:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story