- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Hybrid Aeroboat will be built in Koradi nagpur with help of russia
दैनिक भास्कर हिंदी: कोराडी में होगा हाइब्रिड एयरोबोट का निर्माण, रूसी कंपनी के सहयोग से होगा तैयार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जल, जमीन व हवा में चलने वाली नाव अर्थात हाइब्रिड एयरोबोट का निर्माण प्रकल्प कोराडी में होगा। 3 से 4 माह में यह प्रोजेक्ट तैयार कर लिया जाएगा। रूस की कंपनी के सहयोग से बनने वाले इस प्रकल्प का लाभ विदर्भ में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए होगा। भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। रामनगर स्थित उनके जनसंपर्क कार्यालय में चर्चा के दौरान रूस की कंपनी के प्रतिनिधियों के अलावा राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक सुधाकर कोहले, सुधाकर देशमुख, महापौर नंदा जिचकार, स्थाई समिति के अध्यक्ष विक्की कुकरेजा, मनपा के सत्तापक्ष नेता दयाशंकर तिवारी, संदीप जोशी उपस्थित थे। रूस की कंपनी के प्रतिनिधियों ने हाइब्रिड एयरोबोट को लेकर प्रस्तुतिकरण भी किया। हाइब्रिड एयरोबोट देश भर के प्रमुख जलमार्गों पर चलाई जाएगी। रूस की स्कोल्कोव्हो एयरोस्पेस क्लस्टर के मुख्य समन्वयक सुक्रित शरण के अनुसार एयरोबोट से जल परिवहन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा।
दलदल में भी चल सकेगी
देश में जलमार्ग पर परिवहन में कई अड़चनें आती हैं। दलदल युक्त क्षेत्र व बर्फीले क्षेत्र में अधिक परेशानी होती है। एयरोबोट इन क्षेत्रों में भी आसानी से चलेगी। रूस में निर्मित हाइब्रिड एयरोबोट की विशेषता होती है कि वह दलदल में भी चलती है। भारत में एयरोबोट 10 सेमी पानी युक्त कीचड़ क्षेत्र में भी चल सकती है। खास बात यह है कि एयरोबोट पेट्रोल, बिजली के अलावा मिथेनाल के इस्तेमाल से भी चल सकती है। सामान्य बोट की तुलना में इसकी तीन गुणा अधिक गति रहेगी। 85 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। इस बोट में 11 से 60 यात्री सफर कर सकते हैं।
500 एकड़ जमीन का करार
श्री गडकरी ने बताया कि एयरोबोट प्रकल्प के लिए ऊर्जामंत्री बावनकुले ने कोराडी तालाब परिसर में जमीन दिलाने की तैयारी जतायी है। रूस की कंपनी से 500 एकड़ जमीन का अनुबंध हुआ है। रूस की कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने कोराडी तालाब परिसर का जायजा भी लिया है। कोराडी में एयरोबोट प्रकल्प के साथ ही बोट के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कुंभ में सेवा
स्कोल्कोव्हो एयरोस्पेस क्लस्टर के मुख्य समन्वयक सुक्रित शरण ने बताया कि आगरा में यमुना नदी व इलाहाबाद में कुंभ मेले के दौरान हाइब्रिड एयरोबोट की सेवाएं दी जाएंगी। इस संदर्भ में प्रस्तुतिकरण होगा। हाइब्रिड एयरोबाेट में अत्याधुनिक एविएशन तकनीकी का इस्तेमाल किया गया है। लिहाजा यह बोट पानी से एक से दो मीटर ऊंचाई पर उड़ सकती है। इससे सिविल एविएशन विभाग के नियमों का भी उल्लंघन नहीं होता है। बोट के स्पेयर पार्टस आसानी से उपलब्ध हो सकते हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हाइब्रिड एन्युटी सिस्टम से बनेंगी नागपुर की सड़कें, 222 करोड़ रुपए होंगे खर्च
दैनिक भास्कर हिंदी: Porsche सितंबर में लॉन्च करेगी Cayenne E-Hybrid, मिलेगा दमदार इंजन
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना किसी केमुफ्लैग स्पॉट हुई Volkswagen की Tiguan हाईब्रिड, कॉन्सेप्ट जैसी ही है कार
दैनिक भास्कर हिंदी: ऐसा क्या हुआ कि इस कार की वजह से प्रियंका चोपड़ा को मिला नोटिस
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑटो एक्सपो में Maruti शोकेस करेगी ये अनोखी कार