- Home
- /
- नागपुर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने...
नागपुर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने हैदराबाद की कंपनी ने "डेमो' दिखाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पार्किंग की समस्या पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद मनपा ने हैदराबाद की अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी को पार्किंग मैनेजमेंट एंड स्ट्रीट पार्किंग का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी है। कंपनी ने तैयार प्रारूप का मनपा के सभी दस जोन में प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान नगरसेवकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं तथा सुझाव दिए।
अदालत ने लिया था संज्ञान
शहर के यातायात की समस्या को लेकर वर्ष 2018 में हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर मनपा को पार्किंग प्रबंधन करने का फैसला सुनाया था। अदालत के फैसले पर तैयार किया गया पार्किंग प्रबंधन प्रारूप मनपा सदन में मंजूरी के लिए रखा गया। सदन ने सभी जोन में प्रस्तुतिकरण सहमति के बाद प्रारूप एकत्रित कर पुन: सदन में रखने के निर्देश दिए थे। सदन के निर्देश पर सभी जोन में अलग-अलग प्रस्तुतिकरण किया गया। स्थानीय नगरसेवकों द्वारा की गई सूचनाओं के अनुसार संशोधन कर उसे वापस सदन में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
नगरसेवकों के साथ सभी ने रखी अपनी-अपनी बात
-लक्ष्मी नगर जोन में नगरसेवक प्रफुल्ल गुड़धे ने अभ्यास के लिए प्रस्तुतिकरण की कॉपी देने की मांग की। पूर्व महापौर नंदा जिचकार ने पार्किंग की व्यवस्था आवश्यक बताई।
-धरमपेठ जोन में नगरसेवक संजय बंगाले, रूपा रॉय, परिणीता फुके ने रामदासपेठ स्थित सेंट्रल मॉल, ट्रैफिक पार्क मार्ग पर पार्किंग की समस्या रखी।
-हनुमान नगर जाेन में सोमवार बाजार, सक्करदरा, मेडिकल चौक, मानेवाड़ा मार्ग पर यातायात की समस्या सुलझाने उपाय योजना करने के जोन सभापति कल्पना कुंभलकर, नगरसेवक अभय गोटेकर, स्वाति आखतकर, विद्या मड़ावी ने सुझाव दिए।
-धंतोली जोन में सभापति वंदना भगत, जलप्रदाय समिति सभापति संदीप गवई, नगरसेवक विशाखा बांते, मनोज गावंडे ने पार्किंग की समस्या रखी। -नेहरू नगर जोन में पूर्व स्थायी समिति सभापति िवजय झलके ने इमारत के बाहर पार्क किए जाने वालों वाहनों की अवस्था रखी। अहमदाबाद मनपा पैटर्न अपनाकर वाहर खरीदी करते समय पथकर लगाने व योग्यता जांच करने का सुझाव दिया। नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने पार्किंग के साथ हॉकर्स का प्रबंधन करने का सुझाव दिया।
-गांधीबाग-महल जोन सभापति श्रद्धा पाठक, नगरसेवक आभा पांडे, नरेंद्र बोरकर, लकड़गंज जोन सभापति मनीषा अतकरे, आशी नगर जोन सभापति वंदना चांदेकर, नगरसेवक मनोज सांगोले, मोहम्मद जमाल, दिनेश यादव, मंगला लांंजेवार, वीरंका भिवगड़े, भावना लोणारे, वीरेंद्र कुकरेजा आदि ने अपने-अपने परिसर की समस्याएं रखीं।
-यूएमटीसी सहायक प्रबंधक अमित भंडारी व वरिष्ठ अभियंता उदय जैस्वाल ने सभी जोन मंे प्रस्तुतिकरण किया।
Created On :   17 July 2021 4:47 PM IST