फडणवीस सरकार के वक्त मेरा भी फोन हुआ था टेपः पटोले

I also received a call during the Fadnavis government tape: Patole
फडणवीस सरकार के वक्त मेरा भी फोन हुआ था टेपः पटोले
फडणवीस सरकार के वक्त मेरा भी फोन हुआ था टेपः पटोले

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि राज्य की पिछली फडणवीस सरकार के वक्त साल 2016-17 के दौरान जब कई लोगों के फोन टेप किए गए थे तो उस वक्त मेरा भी फोन टेप किया गया था। एक निजी न्यूज चैनल पर प्रसारित खबर के आधार पर पटोले ने यह बात कही है।  शुक्रवार को उन्होंने कहा कि ड्रग्स तस्करी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के नाम पर राजनेताओं के फोन टेप किए गए थे। इस मामले में मेरे फोन के टैपिंग के लिए अमजद खान नाम के फर्जी नाम का इस्तेमाल किया गया था। पटोले ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार इस मामले की उच्चस्तरिय जांच कर दोषियों को दंडित करे।

पटोले ने कहा कि फडणवीस सरकार के समय मेरे सहित राकांपा, कांग्रेस, भाजपा व शिवसेना नेताओं के अलावा कई आईपीएस-आईएएस अधिकारियों के भी फोन टेप किए गए थे। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरा नाम ड्रग्स तस्करों से जोड़ना निंदनिय है। उन्होंने दावा किया कि फोन टैपिंग के लिए फर्जी नाम-पते का इस्तेमाल किया गया था। पटोले ने कहा कि यह फोन टैपिंग किसने करवाया था और इसके लिए किसने अनुमति दी थी। इसके पीछे उद्देश्य किया था?इसकी पूरी जांच होना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की महा विकास आघाडी सरकार यह सहन नहीं करेगी। 

Created On :   14 May 2021 1:43 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story