- Home
- /
- अश्लील फिल्म मामले में मुझे बलि का...
अश्लील फिल्म मामले में मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा

डिजिटल डेस्क , मुंबई। अश्लील फिल्म बनाने व उसे एप के जरिए प्रसारित करने के मामले में आरोपी कारोबारी राज कुंद्रा ने मुंबई की स्थानीय अदालत में जमानत के लिए आवेदन दायर किया है। आवेदन में कुंद्रा ने मामले को लेकर पुलिस की ओर से दायर किए गए पूरक आरोपपत्र के आधार पर कहा है कि उनके खिलाफ इस प्रकरण को लेकर कोई सबूत नहीं है। इस मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। पुलिस ने हाल ही में इस प्रकरण को लेकर किला कोर्ट में कुंद्रा व अन्य के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया है।
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा ने कहा है कि अब इस मामले की जांच पूरी हो गई है। इसलिए उन्हें जमानत प्रदान की जाए। कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। अधिवक्ता प्रशांत पाटील के माध्यम से दायर किए गए आवेदन में कुंद्रा ने कहा है कि इस प्रकरण में उनकी संलिप्तता को दर्शानेवाला कोई सबूत नहीं है। आरोपपत्र में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इस मामले में मेरी(कुंद्रा) सक्रियता को दर्शाए। मुझे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है। जबरन मेरा नाम इस मामले में घसीटा गया है। जबकि पुलिस ने आरोपपत्र में दावा किया है कि आरोपी हॉट शॉट एप में अश्लील फिल्म अपलोड करते थे। सोमवार को कुंद्रा के जमानत आवेदन पर सुनवाई हो सकती है।
Created On :   18 Sept 2021 7:03 PM IST