मैं चोर नहीं, हाथ पर लिखा और झूल गया फांसी पर

I am not a thief, written on my hand and swung on the gallows
मैं चोर नहीं, हाथ पर लिखा और झूल गया फांसी पर
मैं चोर नहीं, हाथ पर लिखा और झूल गया फांसी पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर में कोंढाली थाने के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक के केबिन से लोहे का तार बांधकर ड्राइवर द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक के बाएं पैर और बाएं हाथ पर नीली स्याही से ‘मैं चोर नहीं हूं’ लिखा था। इसके चलते पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के मुताबिक, उक्त ट्रक चालक अशोक नागोत्रा मूलत: सिवनी (मध्य प्रदेश) का रहने वाला था और नागपुर के कामठी क्षेत्र में किराए से रहता था। उसके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं। नागोत्रा के खिलाफ बीते सोमवार को ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजेंद्र चौहान की शिकायत पर कोंढाली पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। इसके बाद सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उसने खुदकुशी कर ली। सुबह पुलिस को  घटना का पता चला। 

सावनेर से सोयाबीन तेल लेकर भिवंडी निकला था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागपुर के नेताजीनगर निवासी राजेंद्र चौहान ने शिकायत की थी कि उनका ईस्ट वेस्ट रोडलाइंस नाम से ट्रांसपोर्ट कारोबार है। बीती 9 जून को रात करीब 9:30 बजे उन्होंने ट्रक (क्रमांक एमएच 04 जीआर 2774) में सावनेर, महालगांव से सोयाबीन तेल के 1700 बॉक्स लदवाकर भिवंडी के लिए रवाना किए थे। ट्रक चालक अशोक नागोत्रा 45 हजार रुपए किराए पर माल लेकर निकला था। रात करीब 12:30 बजे कोंढाली के पास बाजारगांव में भारत पेट्रोल पंप पर डीजल भरने के बाद वह सो गया। 10 जून को सुबह करीब 7 बजे उठने पर उसने देखा कि ट्रक का तिरपाल कटा-फटा है। इसके बाद उसने तेल के 160 बॉक्स (करीब 3.86 लाख रुपए का माल) चोरी होने की जानकारी चौहान को दी। 5 दिन बाद सोमवार को चौहान ने कोंढाली थाने में अशोक के खिलाफ चोरी की शिकायत की। 

शव पर नहीं मिला कोई निशान
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात अशोक ट्रक में ही सोया था। मंगलवार सुबह उसके शव को केबिन के बाहर लोहे के तार के फंदे पर लटके देखा गया। काटोल मजिस्ट्रेट नलिनी पेठे व तहसील दंडाधिकारी निलेश कदम, सरकारी गवाह गिरीश कोहले, राकेश पिंपलकर की मौजूदगी में कोंढाली के प्राथमिक स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अश्विनी दातिर ने घटनास्थल का पंचनामा किया। पाया गया कि शव पर किसी तरह के निशान नहीं हैं लेकिन बाएं पैर और बाएं हाथ पर नीली स्याही से "मैं चोर नहीं हूं" लिखा था। फिलहाल, कोंढाली पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे के दायरे से बाहर खड़ा था ट्रक 
सूत्रों के अनुसार, थानेदार विश्वास फुल्लरवार ने जांच के दौरान पाया कि अशोक ने भारत पेट्रोल पंप पर जिस जगह ट्रक को खड़ा किया था, वह सीसीटीवी कैमरे की रेंज से बाहर था। तहकीकात में पिकअप ट्रक द्वारा तेल के बॉक्स चोरी किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद अशोक के ट्रक को मौका-ए-वारदात से हटाकर थाने के पास सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया। अशोक ट्रक में ही था लेकिन पुलिस हिरासत में नहीं था। थाने के सामने हुई इस आत्महत्या की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 


 

Created On :   16 Jun 2021 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story