- Home
- /
- मैं फरार नहीं दिल्ली में हूं, जब...
मैं फरार नहीं दिल्ली में हूं, जब चाहे गिरफ्तार करे पुलिस

डिजिटल डेस्क,अमरावती। अमरावती मनपा के आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर पर 9 जनवरी को राजापेठ अंडरपास का जायजा लेते समय स्याही फेंकने की घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है। केवल मुख्यमंत्री व अमरावती के पालकमंत्री के दबाव में पुलिस ने इस प्रकरण में मेरे खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मैं फरार नहीं हूं। यदि मुझे गिरफ्तार करना है तो पुलिस दिल्ली भेजें। जांच में सहयोग ही करूंगा। ऐसा विधायक रवि राणा ने कहा है। मनपा आयुक्त डा. प्रवीण आष्टीकर स्याही फेंकने के मामले में विधायक रवि राणा सहित 11 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए है। वह मंगलवार 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर है। अन्य की तलाश जारी है। ऐसे में विधायक रवि राणा ने कहा है कि वह फरार नहीं, बल्कि दिल्ली में है।
अमरावती जिले के अनेक विकासकार्य के संंबंधमें घटनावाले दिन से वह दिल्ली आए हुए है। वह दिल्ली कब से आए है, इस बाबत बोर्डिंग पास भी पुलिस को भेज दी है। रेल मंत्रालय ने जिले से संबंधित विषयों पर मेरी बैठक थी। सोमवार को भी महत्वपूर्ण के काम से वह दिल्ली में ही हैं। जिस घटना से मेरा कोई संबंध नहीं है और जब मनपा आयुक्त पर स्याही फेंकने की घटना घटित हुई तब वह अमरावती में नहीं थे। ऐसा रहते हुए भी मुझे फंसाने के लिए राजनीतिक साजिश रचकर मेरे विरोध में मामले दर्ज किए गए हंै। पुलिस को सहयोग करने की मेरी पूरी तैयारी है। यदि पुलिस को गिरफ्तार करना है तो वह दिल्ली आ सकती है।
राणा के 18 को शहर में आने की संभावना
18 फरवरी को रवि राणा शिवजयंती की पूर्व संध्या पर अमरावती आकर पुलिस के सामने अपनी गिरफ्तारी देने वाले है। रवि राणा का कहना है कि वह इस प्रकरण में जब लिप्त ही नहीं है तो भयभीत होने का कोई कारण नहीं है। जो घटना घटित हुई है, उसका कभी समर्थन नहीं किया जा सकता है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वह पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करने की बात कही।
Created On :   15 Feb 2022 5:13 PM IST