- Home
- /
- मैंने नहीं खरीदी अंडरवर्ल्ड के...
मैंने नहीं खरीदी अंडरवर्ल्ड के लोगों से जमीनः मलिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने फडणवीस के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों और बम धमाकों से जुड़े लोगों से जमीन खरीदने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। फडणवीस के आरोपों के बाद मलिक ने कहा कि हमारी सॉलिडस कंपनी ने गोवावाला कंपाऊंड में स्थित गोदामों को 30 साल पहले से किराए पर लिया था। गोवावाला कंपाऊंड की मालकिन गोदाम की जमीन बेचना चाह रही थीं। इस जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी सलीम पटेल के पास था। इसलिए हमने सलीम पटेल से जमीन खरीदी की रजिस्ट्री की है। इस जमीन के सौदे का सरकारी दस्तावेज भी उपलब्ध है। मलिक ने कहा कि सरदार खान के पिताजी गोवावाला कंपाऊंड के मालिक गोवावाला परिवार के वॉचमेन के रूप में काम करते थे। वे वहां पर किराएदारों से किराया वसूलने का काम करते थे। इस दौरान उनके पिताजी ने गोवावाला कंपाऊंड की 300 मीटर जमीन अपने नाम पर कर लिया था।
मलिक ने कहा कि हमे इस बात की जानकारी तब हुई जब हम गोवावाला कंपाऊंड की जमीन खरीदी की रजिस्ट्री करने पहुंचे। इसलिए हमने उन्हें 300 मीटर जमीन का पैसा देकर पावर ऑफ अटॉर्नी सरेंडर करा लिया। मलिक ने कहा कि शायद फडणवीस के मुखबीर उन्हें बता नहीं पाए पर मैं बताता हूं कि गोवावाला कंपाऊंड में सरदार खान का घर अभी भी है। मलिक ने कहा कि मैंने किसी भी तरह के अंडरवर्ल्ड के दबाव में आकर सलीम पटेल और सरदार खान के पिताजी से जमीन नहीं खरीदी है। उस जमीन पर हम लोग पहले से किराएदार थे। जमीन की मालकिन हमें जमीन को बेचना चाह रही थीं। इसलिए हमने किराएदार से जमीन मालिक बनने के लिए जिनके पास पावर ऑफ अटॉर्नी थी उनसे जमीन खरीदी का सौदा किया। मलिक ने कहा कि मेरे जमीन सौदे की जांच के लिए फडणवीस किसी भी जांच एजेंसी के पास जा सकते हैं। मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं। 25 रुपए वर्गफिट की कीमत पर जमीन खरीदने के आरोप पर मलिक ने कहा कि फडणवीस यदि झूठ बोलते हैं तो उन्हें थोड़ा ढंग से झूठ बोलना चाहिए था।
आज सुबह ‘अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम’ गिराऊंगा
मलिक ने कहा कि मेरा अंडरवर्ल्ड से रिश्ता जोड़कर एक आडंबर खड़ा किया गया है। फडणवीस ने अंडरवर्ल्ड का खेल शुरू किया है। उन्होंने कहा था कि मैं दिवाली के बाद बम फोडूंगा लेकिन उनका बम तो फुस्स हो गया लेकिन मैं बुधवार की सुबह 10 बजे अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम गिराऊंगा। मैं बताऊंगा कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे मुंबई शहर को बंधक बना रखा था। एक अंडरवर्ल्ड का सरगना विदेश में बैठकर उगाही करता था। वह सरगना किसके लिए काम करता था। मलिक ने कहा कि फडणवीस के करीबी लोग मुंबई में किस अधिकारी के जरिए भूखंड हड़पने का काम कर रहे थे। मलिक ने कहा कि फडणवीस ने आरोप लगाया था कि मेरे दामाद समीर खान के घर से गांजा बरामद हुआ था। मेरी बेटी नीलोफर बुधवार को फडणवीस को कानूनी नोटिस भेजेगी। फडणवीस कहते हैं कि मैं अपने आरोपों के लिए माफी नहीं मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे इस आरोप को लेकर भी माफी नहीं मांगेंगे और लड़ाई जारी रखेंगे।
मलिक ने स्वीकारे आरोपः शेलार
देवेंद्र फडणवीस के आरोपों को लेकर नवाब मलिक के स्पष्टीकरण के बाद भाजपा ने दावा किया है कि मलिक ने सभी आरोपों को कबूल कर लिया है। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मलिक के खिलाफ मामला दर्ज करके जमीन खरीद सौदे की जांच करवाएं।
Created On :   9 Nov 2021 7:03 PM IST