मैं भी कोरोना वालेंटियर - कोरोना से बचाव का जन-जागरूकता अभियान उज्जैन जिले में पकड़ने लगा है गति प्रतिदिन वॉलेंटियर्स अपना पंजीयन कराकर कोरोना से बचाव के उपाय लोगों को बता रहे हैं!

मैं भी कोरोना वालेंटियर - कोरोना से बचाव का जन-जागरूकता अभियान उज्जैन जिले में पकड़ने लगा है गति प्रतिदिन वॉलेंटियर्स अपना पंजीयन कराकर कोरोना से बचाव के उपाय लोगों को बता रहे हैं!
मैं भी कोरोना वालेंटियर - कोरोना से बचाव का जन-जागरूकता अभियान उज्जैन जिले में पकड़ने लगा है गति प्रतिदिन वॉलेंटियर्स अपना पंजीयन कराकर कोरोना से बचाव के उपाय लोगों को बता रहे हैं!

डिजिटल डेस्क | उज्जैन जिले के समस्त विकासखंडों में ‘‘मैं भी कोरोना वालेंटियर” पंजीकृत वालेंटियर द्वारा अपने ग्राम एवं चयनित क्षेत्र में स्वयं की प्रेरणा से कोरोना की जंग को जीतने के लिए शासन स्तर पर चलाये जा रहे वेक्सीनेशन कार्य में सहयोग किया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क पहनने के लिए जन जागरूकता अपने मोहल्लों में की जा रही है।

म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा “मै भी कोरोना वालेंटियर” के माध्यम से पूरे प्रदेश में कोरोना अभियान अंतर्गत वेक्सीनेशन स्वयंसेवक, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक, मास्क जन जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली स्वयं सेवकों का पंजीयन किया जा रहा है। जिले में भी यह कार्य जारी है। विगत दिनों विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से कोरोना वालेटियर विषय पर जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय (राज्य मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में वर्चुअल मींटींग कर प्रदेश के 51 जिलों में जन जागरूकता कार्यक्रम कर जन समुदाय को जागरूक कर कोरोना से लडने एवं बचने पर विस्तृत चर्चा की गई थी।

इसके अनुरूप जिले में निरन्तर वॉलेंटियर बनाने का कार्य जारी है व वॉलेंटियर्स द्वारा वेक्सीनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर देकर गांव-गांव में जागरूकता फैलाई जा रही है।

मैं भी वॉलेंटियर अभियान से निरन्तर लोग जुड़ रहे हैं और राज्य शासन का यह प्रयास निश्चित रूप से कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर सिद्ध होगा।

Created On :   17 April 2021 8:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story