- Home
- /
- मैं खुलेआम नाशिक के मंदिर में गया...
मैं खुलेआम नाशिक के मंदिर में गया था

डिजिटल डेस्क , मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नाशिक के सिन्नर तहसील के श्री ईशान्येश्वर मंदिर में ज्योतिष को हाथ दिखाने को लेकर विपक्ष के कटाक्ष करने पर पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे किसी मंदिर में जाने को लेकर कोई संकोच नहीं है। मैं जो करता हूं, खुलेआम करता हूं। मैं नाशिक के मंदिर में खुलेआम गया था। मेरे साथ दो कैबिनेट मंत्री भी थे। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आत्मविश्वास डगमगाने की टिप्पणी में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझमे आत्मविश्वास था। इसलिए शिवसेना (उद्धव ठाकरे) से अलग होकर मेरे साथ 40 विधायक और 13 सांसद आए हैं। हमें जिसे हाथ दिखाना था उसको 30 जून को राज्य में नई सरकार बनाकर दिखा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंज गुवाहाटी में भी कामख्या देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाऊंगा। वहीं राकांपा अध्यक्ष पवार ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री का आत्मविश्वास डगमगा गया है। मुख्यमंत्री बुधवार को अचानक सभी नियोजित बैठकें रद्द करके शिर्डी गए थे। उसके बाद वे नाशिक के मंदिर में हाथ दिखाने के लिए गए। वे अब गुवाहाटी में भी जाने वाले हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने कहा कि 21 वीं सदी में विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में मुख्यमंत्री ज्योतिषी को हाथ दिखा रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं उनके बारे में क्या बोलूं? वहीं शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री तंत्र और मंत्र का सहारा ले रहे हैं। इससे महाराष्ट्र कमजोर हो रहा है।
Created On :   25 Nov 2022 4:11 PM IST