IAS अधिकारियों का तबादला- काले MTDC के प्रबंध निदेशक, चंद्रन बने अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त अमरावती

IAS officers transferred- Kale become Managing director of MTDC
IAS अधिकारियों का तबादला- काले MTDC के प्रबंध निदेशक, चंद्रन बने अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त अमरावती
IAS अधिकारियों का तबादला- काले MTDC के प्रबंध निदेशक, चंद्रन बने अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त अमरावती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने सोमवार को पांच आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य के डेयरी विकास आयुक्त आरआर जाधव को श्रम आयुक्त (मुंबई) बनाया गया है। जबकि अब तक इस पद पर कार्यरत एनके पोयाम को जाधव की जगह डेयरी विकास आयुक्त के पद पर भेजा गया है। मंत्रालय में खाद्य व आपूर्ति विभाग के संयुक्त सचिव एआर काले अब महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम (MTDC) के प्रबंध निदेशक होंगे। विजय वाघमारे के तबादले के बाद से यह पद रिक्त था। नाशिक में पदस्थ अतिरिक्त आदिवासी विकास आयुक्त डीबी गावडे को महाराष्ट्र राज्य आदिवास विकास निगम (नाशिक) का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। जबकि मंत्रालय में आईटी विभाग के उप सचिव एमजे प्रदीप चंद्रन तो अतिरिक्त आदिवासी आयुक्त, अमरावती के पद पर भेजा गया है।
 

Created On :   22 Oct 2018 7:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story