महानुभाव मंदिर से मूर्ति व अन्य सामग्री चोरी

Idol and other material stolen from Mahanubhav temple
महानुभाव मंदिर से मूर्ति व अन्य सामग्री चोरी
अमरावती महानुभाव मंदिर से मूर्ति व अन्य सामग्री चोरी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बालापुरे ले-आउट स्थित महानुभाव आश्रम में स्थित मंदिर के दरवाजे की शीशे तोड़कर मंदिर की मूर्ति व एम्पलिफायर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। यह घटना सोमवार मध्यरात्रि के दौरान घटित हुई, जिससे भक्तों में रोष देखा जा रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को मंदिर की आरती होने के बाद रात 10 बजे के दौरान व्यवस्थापक ने मंदिर को ताला लगाकर पास में ही स्थित आश्रम में सोने के लिए गए। तड़के 5 बजे के दौरान वहां के व्यवस्थापक तथा महंत कल्पना गिरिधर गुंफेकर (50) जब पूजा के लिए मंदिर का दरवाजा खोलने गई तब वहां दरवाजे के शीशे पड़े दिखाई दिए। उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों को तथा आश्रम के भक्तों को जानकारी दी और मंदिर का दरवाजा खोला। तब मंदिर में स्थित पीतल की छोटी मूर्ति, एम्पलिफायर व 20 रुपए नकद इस तरह कुल 4220 रुपए का माल चोरी जाने की बात प्रकाश में आई। घटना की नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस उपनिरीक्षक गजानन लोकडे व उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत मामला दर्ज किया है। 

 

Created On :   28 Jun 2022 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story