- Home
- /
- सड़क पर वाहन खड़े मिले, तो पुलिस...
सड़क पर वाहन खड़े मिले, तो पुलिस ‘टो’ करके ले जाए

डिजिटल डेस्क,नागपुर। सड़कों पर वाहन खड़े करने तथा सड़क किनारे वाहन खड़े कर सर्विसिंग करने से यातायात प्रभावित हो रहा है। गैरजिम्मेदार लोगों की इस हरकत से वाहन चालकों को नाहक परेशानी हो रही है। दुर्घटना का भी खतरा बढ़ गया है। यातायात में बाधा बन रहे सड़कों पर खड़े वाहन तथा सर्विस सेंटर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश महापौर दयाशंकर तिवारी ने यातायात पुलिस विभाग को दिए हैं।
बैठक में अतिक्रमण व यातायात समस्या का उठा मुद्दा
शहर की यातायात समस्या, सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर महापौर ने यातायात पुलिस के साथ बैठक बुलाई। राजे रघुजी भोंसले नगर भवन में हुई बैठक में गांधीबाग जोन सभापति श्रद्धा पाठक, नगरसेवक एड. संजय बालपांडे, राजेश घोड़पागे, सरला नायक, विद्या कन्हेेरे, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, सहायक आयुक्त अशोक पाटील, यातायात अभियंता श्रीकांत देशपांडे, कोतवाली पुलिस थाना निरीक्षक जयेश भांडारकर, यातायात पुलिस निरीक्षक उरला कोडावार आदि उपस्थित थे। गांधीबाग जोन में यातायात की समस्या का मुद्दा जोन सभापति श्रद्धा पाठक और नगरसेवक एड. संजय बालपांडे ने महापौर के समक्ष रखा था। सड़कों पर बिक्री के लिए खड़े वाहन, सड़क पर वाहनों की दुरुस्ती, कपड़ों की दुकानें, शनिवार बाजार के कारण यातायात प्रभावित होने की समस्या हल करने का महापौर से आग्रह किया गया था।
Created On :   15 Jan 2022 6:07 PM IST