- Home
- /
- शराब नहीं पिलाई, तो आरोपियों ने...
शराब नहीं पिलाई, तो आरोपियों ने मोबाइल-घड़ी छीना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराब नहीं पिलाने पर व्यक्ति काे लूट लिया गया। उसका मोबाइल और घड़ी छीन ली गई। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। कोराडी थाने में प्रकरण दर्ज कर 3 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
रुपए नहीं दिए, तो लात-घूंसों से पीटा : कोराडी रोड शक्ति नगर िनवासी श्रीकांत टाले (36) रविवार को रात 8.30 बजे मित्र के साथ रेस्टाेरेंट में गया और वहां से वह ढोके ले-आउट स्थित टपरी पर पान खाने गया। पश्चात मित्र वहां से चले गए। श्रीकांत भी जाने की तैयारी में था कि, इस बीच वहां आरोपी टीपू उर्फ एहफाज शेख (33), स्मृति नगर, महेंद्र बोपचे (29), विद्या नगर और मो. फिरोज मो. फारुख इद्रीस शेख (34), कोराड़ी नाका निवासी आ धमके। उन्होंने श्रीकांत से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने श्रीकांत की लात-घूंसों से पिटाई कर दी और मोबाइल और हाथ घड़ी, ऐसा कुल 26,500 रुपए का माल छीनकर भाग गए। घटना की शिकायत मिलने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को अदालत ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
Created On :   18 Oct 2022 6:50 PM IST