जल्द चुनाव घोषित नहीं हुए तो 113 ग्राम पंचायतों पर होगा प्रशासक राज

If elections are not declared soon, there will be administrative rule over 113 gram panchayats
जल्द चुनाव घोषित नहीं हुए तो 113 ग्राम पंचायतों पर होगा प्रशासक राज
अमरावती जल्द चुनाव घोषित नहीं हुए तो 113 ग्राम पंचायतों पर होगा प्रशासक राज

विजय धामोरीकर , अमरावती।  जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विकास का मुख्य केंद्र संबंधित गांव की ग्रामपंचायत रहती है। अमरावती जिले की कुल 14 तहसील अंतर्गत आनेवाली 256 ग्रामपंचायतों का कार्यकाल आगामी नवंबर व दिसंबर महीने में खत्म होनेवाला है। जिसमें 14 तहसील के 1908 सदस्यों का पद भी निष्काषित होगा। इन ग्रामपंचायतों के सदस्यों के साथ गांव स्तर का यह मुख्य चुनाव लड़ने अनेक इच्छुकों ने चुनाव की तैयारियां कर ली थी। किंतु अचानक शुक्रवार 30 सितंबर को राज्य सरकार के ग्रामविकास विभाग ने अगर चुनाव आयोग द्वारा जिले की इन 256 ग्रामपंचायतों के चुनाव अक्टूबर के पहले सप्ताह में घोषित नहीं किए तो वहां प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी में लगने के संकेत दिए है। इस कारण ग्रामपंचायत का चुनाव लड़ने इच्छुकों में नाराजगी देखी जा रही है। 

जानकारी के अनुसार राज्य के ग्रामविकास विभाग के कक्ष अधिकारी सुनील माली ने अमरावती जिलाधिकारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक आदेश दिया है। इस आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 इस समयावधि में अवधि खत्म होनेवाली ग्रामपंचायतों के चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अवधि खत्म होने से पहले घोषित होने की किसी प्रकार की संभावना नहीं है। इस कारण इन ग्रामपंचायतों पर प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी करें। अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत अमरावती तहसील की 12 ग्रामपंचायतों की अवधि नवंबर महीने में खत्म होनेवाली है। भातकुली तहसील की 11 में से 5 ग्रामपंचायत का अवधि नवंबर और 6 ग्रामपंचायत का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। तिवसा तहसील की 12 ग्रामपंचायतों का अवधि नवंबर में, चांदुर रेलवे की 17 में से 8 का नवंबर में और 9 ग्रामपंचायत का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। नांदगांव खंडेश्वर तहसील की 17 में से 8 का अवधि नवंबर और 9 का अवधि दिसंबर में खत्म हो रहा है।

धामणगांव रेलवे तहसील की सभी 7 ग्रामपंचायतों का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। मोर्शी तहसील की 14 ग्रामपंचायतों का अवधि नवंबर में, वरुड तहसील की सभी 23 ग्रामपंचायतों का अवधि दिसंबर में, दर्यापुर तहसील की 24 में से 8 का नवंबर में और 16 ग्रामपंचायत का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। अंजनगांव सुर्जी तहसील की सभी 13 ग्रामपंचातय का अवधि नवंबर में, अचलपुर के सभी 23 ग्रामपंचायत का अवधि नंवबर में, चांदुर बाजार तहसील के 24 में से 7 ग्रामपंचायतका अवधि  नवंबर और 17 का अवधि दिसंबर में खत्म हो रहा है। धारणी तहसील की 23 में से 3 ग्रामपंचायत का अवधि नवंबर और 20 ग्रामपंचायत का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। इसी तरह चिखलदरा तहसील की सभी 26 ग्रामपंचायतों का अवधि दिसंबर में खत्म होगा। इस तरह कुल 256 ग्रामपंचायतों का अवधि नवंबर और दिसंबर में खत्म हो रहा है। किंतु यहां आगामी अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव घोषित होना असंभव रहने से इन सभी ग्रामपंचायतों पर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे। 

Created On :   1 Oct 2022 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story