कोई सामने नहीं आ रहा तो हटा दें अनधिकृत धार्मिक स्थल

If no one comes forward then remove the unauthorized religious place
कोई सामने नहीं आ रहा तो हटा दें अनधिकृत धार्मिक स्थल
कोई सामने नहीं आ रहा तो हटा दें अनधिकृत धार्मिक स्थल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में न्यू रामदासपेठ काचीपुरा नागरिक मंडल ने याचिका दायर कर क्षेत्र के खेल मैदान में अनधिकृत धार्मिक स्थल की शिकायत की है। याचिकाकर्ता के अनुसार खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित इस मैदान पर कुछ लोग धार्मिक स्थल को पक्का बनाने प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए मनपा या नासुप्र से अनुमति नहीं है।  इस मामले में न्या. नितीन जामदार व न्या. अनिल किल्लोर की खंडपीठ में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने मनपा से पूछा कि, यह धार्मिक स्थल कौन बना रहा है, इस पर किसका अधिकार है।

मनपा इस पर जवाब नहीं दे सकी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मनपा को 10 मार्च तक का वक्त देते हुए अपनी भूमिका स्पष्ट करने को कहा है। कोर्ट ने मनपा को हिदायत दी है कि, यदि इस विवादित धार्मिक स्थल पर कोई रुचि नहीं दिखा रहा है, तो मनपा इसे अनधिकृत करार देकर इसे हटाने की कार्रवाई करे। यदि, कोई अतिक्रमण की कार्रवाई पर आपत्ति लेता है, तो उसकी अापत्ति पर निर्णय लेकर योग्य फैसला लिया जाए। मामले में याचिकाकर्ता की ओर से एड. एस.टी. हरकारे, नासुप्र की आेर से एड. राजीव छाबरा व मनपा की ओर से एड. सुधीर पुराणिक ने पक्ष रखा।
  


 

Created On :   10 March 2021 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story