- Home
- /
- पुल नहीं बना तो ग्रामीणों ने जलाशय...
पुल नहीं बना तो ग्रामीणों ने जलाशय में उतरकर किया भजन-कीर्तन

डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती)। तहसील के सिरसोली व निंभार्नी गांव के पास से बहनेवाली वर्धा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर दोनों गांव के 600 ग्रामवासियों ने मावला संगठन के अध्यक्ष बालासाहब कोराटे के नेतृत्व में जलाशय में उतरकर आंदाेलन किया। इस आंदोलन के कारण कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात करना पड़ा।
गौरतलब है कि तहसील के सबसे बहुल इलाके निंभार्नी गांव के पास वर्धा नदी पर पुल निर्माण करने की मांग पिछले अनेक साल से की जा रही है। शासन व प्रशासन द्वारा इस मांग की तरफ ध्यान न दिए जाने से मावला संगठन ने बुधवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जलाशय में उतरकर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके तहत बुधवार को 25 से 30 युवक जलाशय में कूदने के लिए गए थे। उस समय पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात रहने से पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई थी। इस अवसर पर महिलाओं ने कीर्तन शुरू करते हुए शांति पूर्वक आंदोलन की शुरुआत की।
सर्वप्रथम वर्धा नदी का निंभार्नी ग्राम के पास महिला व पुरुषों ने जल पूजन व ध्वज पूजन किया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 12 करोड़ रुपए मंजूर कर पुल का निर्माण करने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिए लेकिन शासन व प्रशासन की अनदेखी चलती आ रही है। इस कारण शासन व प्रशासन का ध्यान केंद्रित करने के लिए गणतंत्र दिवस पर यह आंदोलन किया गया।
Created On :   28 Jan 2022 12:15 PM IST