- Home
- /
- अगर, लोकसभा में हारे तो गिर जाएगी...
अगर, लोकसभा में हारे तो गिर जाएगी सरकार - पूर्व मंत्री बुंदेला

डिजिटल डेस्क,सतना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन की रायशुमारी के लिए यहां पहुंचे कांग्रेस के संसदीय प्रभारी और पूर्व मंत्री यादवेन्द्र सिंह बुंदेला ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर लोकसभा में कांग्रेस बहुमत में नहीं आई तो प्रदेश में पार्टी की सरकार गिर जाएगी? उन्होंने कहा कि भाजपा पीछे लगी हुई है। श्री बुंदेला ने कहा कि लोकसभा के लिए तमाम दावेदारों के बीच टिकट अंतत: किसी एक को ही मिलेगी,लेकिन सबको मिलकर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाना हैं।
साथ-साथ चल रहे हैं 2 आंतरिक सर्वे
इसी बीच कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी श्री बुंदेला ने कार्यकर्ताओं को बताया कि प्रत्याशी चयन के लिए इस रायशुमारी के अलावा आमजन के बीच अलग-अलग 2 अन्य आंतरिक सर्वे भी चल रहे हैं। श्री बुंंदेला ने कहा कि गोपनीय सर्वे पर आधारित एक रिपोर्ट कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और दूसरी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंपी जानी है। लोकसभा प्रभारी ने कहा कि प्रत्याशी का चयन कई कसौटियों पर आधारित होगा।
वन-वाय -वन मुलाकात
मैहर के बाद यहां सर्किट हाउस पहुंचे कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी यादवेन्द्र सिंह बुंदेला ने पहले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक साथ बैठक ली। बैठक में विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र कुमार सिंह के समर्थकों के एक बार फिर से आमने -सामने आने की आशंका पर बुंदेला ने इस मसले पर वन-वाय-वन मुलाकात की व्यवस्था दी। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद, पीसीसी के उपाध्यक्ष राजाराम त्रिपाठी, पीसीसी मेंबर मनीष तिवारी, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुधीर सिंह तोमर, श्रीकान्त चतुर्वेदी, धर्मेश घई, प्रदेश सचिव अजीत सिंह, रविन्द्र सिंह सेठी, रामशंकर पयासी, उर्मिला त्रिपाठी, भुवनेश्वर शर्मा, कुदरत उल्ला बेग, डॉ.पीडी पटेल, रवि जैसवाल, शंकरदीन कुशवाहा, संतोष पांडेय, अतुल सिंह परिहार, नागेन्द्र नाथ बडगइयां, गीता सिंह, राजदीप सिहं मोनू, रामप्रताप कुशवाहा, अशोक चक्रवर्ती, रामकुमार तिवारी, नरेन्द्र सिंह तोमर, देवेंन्द्र तिवारी, राजीव बैरागी, हरदेव यादव, विक्रांत त्रिपाठी, केके कुशवाहा और राहुल सिंह , कमलेश सिंह, लक्ष्मी सोनी, डाली चौरसिया और हीरावती सोनी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Created On :   7 Feb 2019 1:26 PM IST