एसडीएम नहीं पहुंचे तो विधायक ने फाड़कर फेंक दिया ज्ञापन, एसडीएम के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे 

If the SDM did not reach, the MLA tore and threw the memorandum, slogans of Murdabad against the SDM
एसडीएम नहीं पहुंचे तो विधायक ने फाड़कर फेंक दिया ज्ञापन, एसडीएम के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे 
मध्य प्रदेश एसडीएम नहीं पहुंचे तो विधायक ने फाड़कर फेंक दिया ज्ञापन, एसडीएम के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे 

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अधिकारी की ओर से ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने आक्रोश में आकर उसे फाड़ दिया और कहा कि जब भी जनसमस्या लेकर पहुंचे है, एसडीएम हमारी उपेक्षा करता है। आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीओ पुलिस एसपी सिंह ने विधायक को समझाने व दूरभाष पर कलेक्टर से चर्चा उपरांत विधायक चौरे शांत हुए। कांग्रेस ने एसडीएम को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी भी की। 

f2a86243-1b47-4990-a8af-cafe0ee85222

अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने की मांग लेकर सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विजय चौरे 12 बजे तहसील कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन लेने एसडीएम का आधा घंटा से अधिक समय तक इंतजार किया लेकिन वे अपने कार्यालय से बाहर नहीं आए। इस पर विधायक व कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क उठे और एसडीएम मुर्दाबाद के नारेबाजी शुरू कर दी। 30 मिनट तक कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने आक्रोश में आकर उग्र होने का प्रयास किया लेकिन वरिष्ठ नेताओं ने परिस्थिति को संभाला। 

फसले बर्बाद हो गई फिर भी सर्वे नहीं हो रहा है

ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं में ब्लाक कांग्रेस समन्वय भागवत महाजन ने बताया कि अतिवृष्टि से हजारों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हो गई है। क्षतिपूर्ति की मांग कर रहा किसान आर्थिक समस्या से जूझ रहा है, लेकिन राजस्व विभाग फसलों के नुकसान का सर्वे नहीं करा रहा है। अधिकारियों के इस रवैय से तंग आकर किसान आत्महत्या भी कर सकते हैं।  

कलेक्टर से मिलने जाएगा प्रतिनिधिमंडल

आज की घटना पर आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने निर्णय लिया कि मंगलवार को 100 किसानों के साथ एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय जाएगा। वहां अपनी बात रखने के साथ ही एसडीएम के तानाशाह रवैए की शिकायत करेंगे।

अधिकारी प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता है

63ef29f5-376b-4b81-822e-a7e263410ce8-jpg-cong

विधायक चौरे का कहना है कि एसडीएम हमेशा प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करता है। आज ज्ञापन देने की सूचना दी गई थी फिर भी 40 मिनट तक एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे। 9 माह पहले की घटना में भी एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो मुझे उनके वाहन के सामने लेटना पड़ा। एसडीएम ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो उग्र आंदोलन करेंगे और विधानसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत कर रहा हूं। हालांकि, एसडीएम श्रेयांस कुमट का कहना है कि विधायक ने समय पर सूचना दी है। भीड़ होने से सुरक्षा को सुनिश्चित कराने में समय लगा। पुलिस एसडीओ आने पर वे ज्ञापन लेने गए लेकिन उन्हें ज्ञापन नहीं दिया गया।

 

Created On :   22 Aug 2022 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story