जलसंकट दूर न हुआ तो हर गांव की टंकी पर चढ़कर करेंगे आंदोलन

If the water crisis does not go away, we will march on the tank of every village.
जलसंकट दूर न हुआ तो हर गांव की टंकी पर चढ़कर करेंगे आंदोलन
अमरावती जलसंकट दूर न हुआ तो हर गांव की टंकी पर चढ़कर करेंगे आंदोलन

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)। दर्यापुर तहसील के येवदा, वडनेर गंगाई, नांदरुन, आराला, खल्लार, शिंगणापुर, खालकोनी क्षेत्र के गांववालों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जलापूर्ति अनियमित होने से नागरिक त्रस्त हो रहे हैं। योजना अंतर्गत काम करने वाले अधिकारी और जीवन प्राधिकरण की सुस्त कार्यप्रणाली की वजह से नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश क्षेत्र में पाइपलाइन फूटी होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन की दुरुस्ती नहीं की जा रही है। नागरिकों को हो रही तकलीफ की ओर अनदेखी की जाने से उक्तगांव के गांव वालों ने त्रस्त होकर सोमवार को प्रहार संगठन के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया। आंदोलन दौरान तहसीलदार योगेश देशमुख ने आंदोलन स्थल पर उपस्थिति दर्शायी। परंतु प्राधिकरण के उपअभियंता विजय शेंडे और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं रहने से तहसीलदार योगेश देशमुख की अध्यक्षता में और जीवन प्राधिकरण के अभय देशमुख, रवींद्र खराटे के साथ प्रहार के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चर्चा की। प्रहार जनशक्ति के जिला संपर्क प्रमख प्रदीप वडतकर ने बताया कि दर्यापुर तहसील के अधिकांश परिसर में एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति करने के बजाए जीवन प्राधिकरण द्वारा दो दिन के अंतराल में जलापूति की जा रही है। 

यह निर्णय जीवन प्राधिकरण ने किस आधार पर लिया है। इस निर्णय का प्रहार जनशक्ति ने निषेध किया तथा टाकरखेड़ा कावरे गांव में खल्लार, शिंगणापुर पाइपलाइन के जरिए जलापूर्ति करने की मांग वैभव कावरे ने जीवन प्राधिकरण के अधिकारियों से की तथा येवदा, वडनेर गंगाई जोन में आने वाले 15 गांव की पाइपलाइन लीकेज की दुरुस्ती कार्य में गड़बड़ी होने का आरोप प्रहार संगठन के तहसील उप प्रमुख आकाश घटाले ने लगाया है। नागरिकों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। इसलिए जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान न हुआ तो हर गांव में एक ही समय टंकी पर चढ़कर आंदोलन करने की  चेतावनी दी।  

Created On :   12 April 2022 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story