- Home
- /
- बिजली बिल में संदेह हो तो दुरुस्ती...
बिजली बिल में संदेह हो तो दुरुस्ती करवाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बिजली बिल में संदेह हो तो तत्काल दुरुस्ती करवा लें, लेकिन मार्च के पूर्व कृषि नीति के 66 प्रतिशत सहूलियत का जिले के सभी बकाएदार किसान लाभ लेते हुए बकायामुक्त हो, ऐसा आवाहन प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी ने किया है। महावितरण के मोर्शी विभाग अंतर्गत हिवरखेड़ व अमरावती ग्रामीण विभाग अंतर्गत पावर हाऊस में आयोजित बिजली बिल दुरुस्ती सम्मेलन में वह बोल रहे थे।
इस अवसर प प्रादेशिक कार्यालय के महाव्यवस्थापक शरद दाहेदार, मुख्य अभियंता पुष्पा चौहान, अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे, कार्यकारी अभियंता राजेंद्र मलसने, अनिरुद्ध आलेगांवकर सहित पावर हाउस के शिविर में जिप सदस्य अलका देशमुख प्रकाश साबले, हरीश मोरे, मंगेश देशमुख, पूर्व पंस उपसभापति हरीश सुखसोवले, दीपक पांडव, कांचन कुकडे व मंगेश पवार उपस्थित थे। हिवरखेड़ व पावर हाउस के शिविर में उपस्थित रहकर प्रादेशिक संचालक ग्राहकों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि महावितरण वर्तमान में आार्थिक संकट से जूझ रहा है। ग्राहकों के सहयोग के बिना महावितरण का अस्तित्व खतरे में है। महावितरण भी बिजली ग्राहकों की तरह बिजली निर्माता व पारेषण कंपनी के ग्राहक हंै। कृषि नीति की 66 प्रतिशत सहूलियत 31 मार्च को समाप्त होनेवाली है। कृषि नीति का लाभ लेकर बकाया मुक्त होने का आवाहन भी उन्होंने किया।
Created On :   19 March 2022 6:53 PM IST