नाले में जमा पानी की निकासी की व्यवस्था न हुई तो आंदोलन

If there is no arrangement for the drainage of the water accumulated in the drain, then the movement
नाले में जमा पानी की निकासी की व्यवस्था न हुई तो आंदोलन
अमरावती नाले में जमा पानी की निकासी की व्यवस्था न हुई तो आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागरिकों को आवश्यक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार कटिबध्द है। जिला नियोजन समिति को प्रस्तुत किए गए जनसुविधा संबंधित तथा मंजूरी प्रदान किए गए सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। यह आदेश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए हैं। जिला परिषद सभागृह में शुक्रवार को मंत्री कडू की अध्यक्षता में लोकनिर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पंचायत विभाग के समीक्षा बैठक ली।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाडे, महिला व बालकल्याण विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.टी. रनमले,  कार्यकारी अभियंता विजय वाट, चंद्रशेखर खंडारे, शिक्षाधिकारी ई. जेड खान, जिला सामाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधव, उपअभियंता लीला वंजारी मौजूद थे। मंजूर कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री कडू ने कहा कि तीर्थ स्थलों का विकास करने के लिए निर्माण की जाने वाली बुनियादी सुविधा और विकास कार्य नियम के मुताबिक ही जिला नियोजन समिति के तीर्थ स्थल विकास कार्यक्रम की सूची में शामिल मंदिरों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया जाए तथा लोकनिर्माण और स्वास्थ्य विभाग में शाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत कार्य में पेविंग ब्लॉक के काम लिए हैं। नियम के अनुसार मरम्मत कार्य में इन कार्यों का समावेश नहीं होने से संबंधितों पर कार्रवाई करने के आदेश भी मंत्री कडू ने दिए हैं। बैठक के दौरान घाटलाडकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यों के बारे में चरणनिहाय जानकारी राज्यमंत्री ने मंगाई और कार्यों की जांच करते हुए उसके तुरंत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

 

Created On :   9 April 2022 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story