हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय बनाने आईएफसी की मदद ली जाएगी

IFCs help will be taken to set up medical colleges in every district.
हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय बनाने आईएफसी की मदद ली जाएगी
गिरीश महानज ने कहा हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय बनाने आईएफसी की मदद ली जाएगी

डिजिटिल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के हर जिले में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान (आईएफसी) की मदद ली जाएगी।  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में चिकित्सा महाविद्यालय विकसित करने की योजना है। महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी लोगों को किफायती उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आईएफसी के साथ करार किया है। जिसके अंतर्गत आईएफसी की इस विषय पर सलाह ली जाएगी। मंत्रालय में महाजन की मौजूदगी में राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल स्थापित करने और अपग्रेड करने के संबंध में बैठक हुई। इन अस्पतालों का काम आईएफसी के सहयोग से चल रहा है। महाजन ने कहा कि राज्य सरकार ने साल 2030 तक सभी को किफायती उच्च दर्जे की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अनुसार प्रत्येक जिले में सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी से राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने के काम में गति दी जाएगी। महाजन ने कहा कि नागपुर, यवतमाल, औरंगाबाद और लातूर में बन चुके सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तत्काल शुरू करने के काम में गति दी जाए। इसको लेकर निश्चित अवधि में रिपोर्ट पेश किया जाए। उन्होंने जलगांव के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 

Created On :   24 Sept 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story