- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- IG arrives carrying luggage in the truck-Kept the promise
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक में सामान लेकर आईजी पहुंचे वृद्धाश्रम- निभाया वादा

डिजिटल डेस्क, सतना। चित्रकूट के प्रमोद वन में 36 साल से संचालित वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों की मुश्किलों से अवगत होने के बाद रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा ने 3 दिन के भीतर ही अपना वादा निभाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। उनके इस कदम से जहां वृद्धों के चेहरे खिल उठे तो समाज में भी सकारात्मक संदेश गया। गौरतलब है कि दस्यु उन्मूलन अभियान को मजबूती देने के लिए चित्रकूट पहुंचे आईजी ने 30 दिसम्बर की सुबह नगर भ्रमण करते समय प्रमोद वन स्थित वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था, जहां 5 महीने से शासन द्वारा दी जाने वाली 1 हजार रूपए की सहयोग राशि नहीं मिलने की बात सामने आई तो गर्म कपड़ों की कमी, आवासों की जर्जर स्थिति और राशन की अनुपलब्धता का भी पता चला था। तब उन्होंने कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह से फोन पर चर्चा कर त्वरित कदम उठाने की बात कही थी, वहीं फैक्ट्री प्रबंधन से सीएसआर के जरिए समस्या दूर करने में सहयोग मांगा था। इस पहल को सभी पक्षों ने अंजाम तक पहुंचाने के लिए तेजी से कदम उठाए और जरूरी सामान जुटाकर चित्रकूट पहुंच गए, जहां आईजी श्री जोगा के साथ डीआईजी अविनाश शर्मा, कलेक्टर डा. सतेन्द्र सिंह, एसपी संतोष सिंह गौर, सीधी एसपी तरूण नायक, जिला पंचायत रीवा के अध्यक्ष अभय मिश्रा ने वृद्धाश्रम में रह रहे 55 पुरूष व 9 महिलाओं को जरूरी सामग्री वितरित की। यहां कुल 104 लोग रहते हैं जिनमें से 40 बुजुर्ग अपनी व्यवस्था खुद कर रहे हैं। इतना ही नहीं विद्युत अधिकारियों से बात करते हुए कलेक्टर डा. सिंह ने आश्रम का 1 लाख 37 हजार रूपए का बकाया बिल चुकाने के लिए राशि स्वीकृत करने की जानकारी दी।
ये सामान दिए गए
रीवा और सतना की पुलिस ने एक ट्रक में सारा सामान भरकर चित्रकूट पहुंचाया था। जिसमें रीवा से 64 नग रजाईयां, 70 नग शाल के अलावा 12 नग कुर्सियां, 1 क्विंटल शक्कर, 6 टीन तेल, 8 क्विंटल गेहूं, डेढ़ क्विंटल दाल, 70 पैकेट चाय की पत्ती, ब्रश, टूथपेस्ट, साबुन, तेल शामिल था।
अब खूब करें मनोरंजन
वृद्धाश्रम में मनोरंजन के कोई साधन नहीं थे। इस बात को भी ध्यान में रखा गया और जरूरी सामान के साथ 49 इंच की एलईडी टीवी भी ले जाई गई थी, जिसे सामुदायिक कक्ष में लगाया जाएगा। इसके माध्यम से बुजुर्ग अब समाचार, धार्मिक कार्यक्रम आदि देख पाएंगे। टीवी प्रदान करते हुए आईजी ने कहा कि अब आप लोग मन मुताबिक मनोरंजन कर सकते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मंदिर मुद्दे को हथियाने की जुगत में कांग्रेस - विधायक राठौड़ का दावा, अनुसूचित जाति के हिंदू करेंगे राममंदिर निर्माण
दैनिक भास्कर हिंदी: गिरीश बापट के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन, भजन कर मांगी सद्बुद्धि
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस का पलटवार- पीएम को देश की नहीं, खुद की पड़ी है
दैनिक भास्कर हिंदी: मंत्रालय में वंदे मातरम न गाने पर घमासान, शिवराज ने की कांग्रेस इसे दोबारा शुरू करने की मांग
दैनिक भास्कर हिंदी: सोहराबुद्दीन केसः स्मृति ईरानी बोलीं- कांग्रेस ने CBI का दुरुपयोग कर अमित शाह को फंसाया