- Home
- /
- मनपा के आदेश की अनदेखी, ‘वैद्यकीय...
मनपा के आदेश की अनदेखी, ‘वैद्यकीय अधीक्षक’ के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य कामगार बीमा सोसायटी अस्पताल (ईएसआईएस) नागपुर में कोविड वैक्सीन लेने के लिए नागरिकों को तीसरे माले पर जाना पड़ रहा था। इससे वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य को दिक्कतें हो रही थीं। असुविधा को देखते हुए तीसरी माले पर शुरू किए गए वैक्सीनेशन केंद्र को पहले माले पर स्थानांतरित करने की सूचना मनपा ने दी थी, लेकिन इसके जवाब में ईएसआईएस ने वैक्सीनेशन बंद करने की सलाह दे दी। इसे आदेश की अवमानना मानते हुए महापौर दयाशंकर तिवारी ने ईएसआईएस के वैद्यकीय अधीक्षक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद अब वैक्सीनेशन की सुविधा पहले माले पर की जाएगी। महापौर ने वैक्सीन लेने वाले नागरिकों के लिए शौचालय, मंडप, कूलर और पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
मिली थी शिकायत
महाराष्ट्र राज्य कामगार बीमा सोसायटी अस्पताल में तीसरे माले पर वैक्सीनेशन कार्य शुरू है। महापौर को इसकी शिकायत मिली थी। उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी को तत्काल यह असुविधा दूर करने के निर्देश दिए थे। मनपा के वैद्यकीय अधिकारी खुद अस्पताल का निरीक्षण किए थे। इसके बाद पत्र द्वारा केंद्र तीसरे माले से पहले माले पर स्थानांतरित करने की सूचना दी गई थी।
क्या कहा डॉ. देशमुख ने
यह असुविधा दूर करने की बजाए बीमा अस्पताल की वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. मीना देशमुख ने मनपा को पत्र भेजकर कहा कि अस्पताल में रोजाना बड़े पैमाने पर भीड़ हो रही है। दूसरा डोज लेने वालों की भी भीड़ बढ़ रही है। रोजाना 100 वैक्सीनेशन पूरा नहीं होने से नागरिकों को वापस लौटना पड़ रहा है। इससे नागरिकों में रोष है। नागरिक प्रशासन से विवाद कर प्रशासकीय काम में रुकावट पैदा कर रहे हैं, इसलिए अस्पताल का कोविड केंद्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए बंद किया जाए। इससे वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी नहीं होगी और प्रशासकीय काम भी सुचारू होगा। महापौर ने इसे नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई करने बाबत दिए आदेश की अवमानना मानते हुए प्रशासन को शासन स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Created On :   4 March 2021 3:20 PM IST