- Home
- /
- कोविड नियमों की अनदेखी , 1800...
कोविड नियमों की अनदेखी , 1800 वाहनों का चालान कटा, वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर यातायात पुलिस ने विविध धाराओं में एक दिन में 1800 से अधिक वाहनों चालकों के खिलाफ चालान कार्रवाई की और चालकों से करीब 2 लाख 42 हजार रुपए जुर्माना वसूला। यह सभी वाहन चालक यातायात और कोविड नियमों की उपेक्षा करते हुए पाए गए। अब शहर पुलिस बिना मास्क के घूमनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है ।शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के आदेश पर 1 मार्च को शहर के सभी 5 पुलिस परिमंडल के अंतर्गत आनेवाले 10 ट्रैफिक जोन में वाहन चालकों पर विविध धाराओं के तहत कार्रवाई कर चालान बनाया गया, इसमें बिना हेलमेट, बिना मास्क, बिना सीट बेल्ट और तेज गति से वाहन चलाने और सिगनल को जंप करनेवाले वाहन चालकों का समावेश है।
बिना मास्क 500 लोगों पर कार्रवाई
पिछले दो दिन में पुलिस विभाग ने बिना मास्क के घूमने वाले 500 से अधिक नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कोविड को लेकर काफी गंभीरता बरत रहे हैं। उन्होंने सभी थानेदारों को पहले ही अलर्ट रहने का आदेश दिया है। शहर के सभी थानेदारों को अलर्ट रहकर अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने का आदेश दिया है।
Created On :   2 March 2021 11:39 AM IST