आदेश की अनदेखी महंगी पड़ी,  12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

Ignoring the order costlier, action at 12 establishments
आदेश की अनदेखी महंगी पड़ी,  12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
आदेश की अनदेखी महंगी पड़ी,  12 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शनिवार, रविवार शहर बंद रखने का आदेश है। मंगल कार्यालय, लॉन, सभागृह में विवाह तथा अन्य समारोह पर पाबंदी है। घर में विवाह आयोजन में अधिकतम 50 व्यक्ति की उपस्थिति को अनुमति है। मनपा के एनडीएस दल ने शहर में 92 स्थानों की जांच-पड़ताल कर नियम तोड़ने वाले 12 प्रतिष्ठान व व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 70 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।

यहां हुई कार्रवाई
धरमपेठ जोन के भारत नगर में सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड और लॉ काॅलेज चौक पर डीपी जैन एंड कंपनी पर बंद के आदेश का उल्लंघन करने पर प्रत्येक से 10-10 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, रामदासपेठ, शरद टावरी का नोटरी कार्यालय, रवि नगर, वरुण वैद्य का कीर्ति पब्लिकेशन, सिविल लाइंस, धीरज ज्वेलर्स, मानेवाड़ा रोड, संदीप कोठारी, सर्वोदय प्लाजा, सेंट्रल एवेन्यू, संदीप मोटवानी एंड कंपनी, सेंट्रल एवेन्यू, लोटस इलेक्ट्रॉनिक, शुक्रवारी तालाब, इन्स्पीरिशन द डिजाइन एवेन्यू, लिबर्टी चौक, सदर, शंकर सुपर बाजार, जरीपटका मार्केट के खिलाफ कार्रवाई कर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। घर में विवाह समारोह में  50 से अधिक लोगों की भीड़ जुटाने पर हेमराज पौनीकर, त्रिमूर्ति नगर पर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया।
 

Created On :   8 March 2021 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story