दैनिक भास्कर हिंदी: सड़क परिवहन के प्रबंधन में मदद करेगा आईआईएम नागपुर

June 18th, 2021

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) नागपुर और सेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट (सीआईआरटी), पुणे ने सड़क परिवहन सुरक्षा को लेकर एक अहम करार किया है। सड़क परिवहन से जुड़ी विविध समस्याओं के समाधान ढूंढ़ने के लिए भारत सरकार ने 1967 में सीआईआरटी की स्थापना की थी। फिलहाल यह संस्था सड़क परिवहन को अधिक सुरक्षित बनाने, परिवहन क्षेत्र के प्रबंधन को सुगम बनाने, उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। वर्ष 2030 तक राजमार्गों को दुर्घटना रहित बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

भारत सरकार की इस बहुप्रत्याशित योजना में आईआईएम नागपुर की मदद ली जा रही है। आईआईएम नागपुर अपने प्रबंधन कौशल से परिवहन क्षेत्र के कामकाज को सुगम बनाने में मदद करेगा।  गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की उपस्थिति में आईआईएम नागपुर बीओजी अध्यक्ष सीपी गुरुनानी, निदेशक डॉ.भीमराया मैत्रयी और सीआईआरटी निदेशक कैप्टन डॉ.राजेंद्र सानेर पाटील के बीच करार पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एनएचएआई सलाहकार व आईआईएम बीओजी सदस्य वैभव डांगे उपस्थित थे।

ऐसे काम करेंगी दोनों संस्थाएं
इस करार के तहत दोनों संस्थाएं परिवहन क्षेत्र से जुड़ी रिसर्च, कॉर्पोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण और शैक्षणिक उपक्रम आयोजित करेगी। आईआईएम इसके लिए जरूरी शॉर्ट टर्म और लाॅग टर्म पाठ्यक्रम भी शुरू करेगा।  इसके अलावा दोनों संस्थाएं कंसल्टेंसी सेवाओं का भी आदान-प्रदान करेंगी।

डेटा साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े शॉट टर्म कोर्स शुरू करेगा आईआईएम
आईआईएम नागपुर जल्द ही अपना दायरा बढ़ाने जा रहा है। संस्थान वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डेटा साइंस और डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़े चार शॉट टर्म कोर्स शुरू करने की जानकारी आईआईएम बोर्ड ऑफ गवर्नर्स स अध्यक्ष सीपी गुरुनानी ने गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में दी। साथ ही आईआईएम नागपुर से जुड़े विविध उपक्रम और नए कैंपस से जुड़ी जानकारी भी साझा की। आईआईएम नागपुर में जल्द ही डेटा साइंस फॉर बिजनेस एक्सिलेंस एंड इनोवेशन, बिजनेस मैनेजमेंट फॉर आईटी प्रोफेशनल्स, फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी और डिजिटल स्ट्रैटेजी एंड मार्केटिंग एनालेसिस नामक चार शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू करेगा। इनकी अवधि 9 से 12 माह होगी।

गुरुनानी ने बताया कि, 6 वर्ष पूर्व शुरू नागपुर में शुरू आईआईएम की देशभर के अलावा विदेशों में भी प्रतिष्ठा बढ़ रही है।  यूनाइटेड किंगडम स्थित वेस्टमिंस्टर बिजनेस स्कूल, कैनेडा स्थित टोरोंटो बिजनेस डेवलपमेंट सेंटर और एनआई-एमएसएमई हैदराबाद जैसी संस्थाओं के साथ आईआईएम नागपुर ने करार किए है। मिहान स्थित करीब 132 एकड़ में संस्था का भव्य कैंपस बनने जा रहा है। इसका कार्य अंतिम चरण में है। आगामी सितंबर में संस्थान नए कैंपस में अपना कामकाज शुरू करेगा। अक्टूबर तक कैंपस को पूरी क्षमता से उपयोग में लाने का लक्ष्य रखा गया है।