महाराष्ट्र : IIT छात्र ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव

IIT powai student committed suicide in mumbai, dead body found from hotel room
महाराष्ट्र : IIT छात्र ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव
महाराष्ट्र : IIT छात्र ने की आत्महत्या, होटल के कमरे में मिला शव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईआईटी पवई के एक छात्र का मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित एक होटल में शव मिला है। छात्र का पहचान जयदीप स्वयन (22) के रूप में हुई है। आशंका है कि जयदीप ने आत्महत्या की है, क्योंकि जांच में साफ हुआ है कि उसकी मौत डिप्रेशन (अवसाद) के इलाज के लिए ली जाने वाली गोलियां ज्यादा मात्रा में लेने से हुई है।

जयदीप मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। 31 अगस्त को वह अंबोली इलाके में स्थित होटल इवसी में रहने आया था। यहां उसने तीन दिनों के लिए कमरा बुक कराया था। तीन दिन बाद भी जब वह होटल से बाहर नहीं आया और दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। दरवाजा खोलने के बाद वह बेड पर लेटा मिला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पढ़ाई में होशियार जयदीप पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसका इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के लिए इस्तेमाल दवाइयां ही ज्यादा मात्रा में खाने के चलते उसकी मौत हुई।

जयदीप के परिवार वालों को मामले की जानकारी दे दी गई है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर भरत गायकवाड ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

Created On :   4 Sept 2018 12:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story