आईआईटी के छात्र ने 10 हजार की लागत से बनाया वेंटिलेटर

IIT student made ventilator at a cost of 10 thousand
आईआईटी के छात्र ने 10 हजार की लागत से बनाया वेंटिलेटर
आईआईटी के छात्र ने 10 हजार की लागत से बनाया वेंटिलेटर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कहते हैं जहां चाह वहां राह। इसी इच्छाशक्ति का नतीजा है मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे के एक छात्र जुल्कारनैन की अगुवाई में तैयार हुआ सस्ता वेंटिलेटर जिसे रूहदार नाम दिया गया है। लॉकडाउन के चलते अपने जम्मू कश्मीर स्थित घर गए ज़ुल्कारनैन ने यहां के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले कुछ और विद्यार्थियों के मदद से यह वेंटिलेटर तैयार किया।

‘  भास्कर हिन्दी डॉट काम’ से बातचीत में ज़ुल्कारनैन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों के इलाज में वेंटिलेटर बेहद मददगार साबित होता है। लेकिन कश्मीर में सिर्फ 97 वेंटिलेटर थे। उन्होंने सोचा कि क्या इसके लिए कुछ किया जा सकता है। रास्ते में कई मुश्किलें थीं क्योंकि लॉकडाउन के चलते हार्डवेअर की दुकाने बंद थीं। ऐसी जगह की भी जरूरत थी जहां इसके लिए प्रयोग किया जाए। ज़ुल्कारनैन ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर और पुलवामा के अवंतीपोरा में स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी), अवंतीपोरा, पुलवामा, जम्मू-कश्मीर के इंजीनियरिंग छात्रों की एक टीम तैयार की। इसमें आईयूएसटी के पीएस शोएब, आसिफ शाह और शाहकार नेहवी के साथ एनआईटी श्रीनगर के माजिद कौल के साथ मिलकर काम किया।

 आईयूएसटी के डिजाइन इनोवेशन सेंटर (डीआईसी) की भी मदद ली गई। जान पहचान के व्यक्ति की हार्डवेयर की दुकान खुलवाकर कुछ सामान लिए गए। कुछ चीजें चंडीगढ़ से मंगाई गई और सामान्य रूप से उपलब्ध सामानों के साथ ही वेंटिलेटर सिर्फ 10 हजार रुपए की लागत से तैयार कर लिया गया। ज़ुल्कारनैन ने कहा कि बड़े पैमाने पर उत्पादन करने पर लागत और कम हो सकती है। जबकि मौजूदा समयमें बाजार में उपलब्ध वेंटिलेटर की कीमत लाखों में होती है।

Created On :   27 April 2020 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story