विवादित वीडियो मामले में एजाज खान को मिली जमानत,  15 दिन रहेंगे क्वांरटाइन में

Ijaz Khan gets bail in disputed video case, will stay in Quarantine for 15 days
विवादित वीडियो मामले में एजाज खान को मिली जमानत,  15 दिन रहेंगे क्वांरटाइन में
विवादित वीडियो मामले में एजाज खान को मिली जमानत,  15 दिन रहेंगे क्वांरटाइन में

 डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में आरोपी अभिनेता एजाज खान को एक लाख रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है। खान को पिछले सप्ताह खार पुलिस ने गिरफ्तार किया था। खान पर अपने पोस्ट के जरिए समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप था।  मैजिस्ट्रेट एस एन शिंदे के सामने खान के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान खान की वकील नाजनीन खत्री ने कहा कि मेरे मुवक्किल ने किसी धर्म के बारे में कुछ नहीं बोला है, उन्होंने सिर्फ राजनेताओं की आलोचना की है। इसलिए मेरे मुवक्किल के खिलाफ 153ए के तहत मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। इन दलीलों को सुनने के बाद मैजिस्ट्रेट ने खान को जमानत प्रदान कर दी। मैजिस्ट्रेट ने आरोपी खान को 15 दिन घर में कोरेंटाईन में रहने को कहा है। 

 
 
 

Created On :   24 April 2020 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story