- Home
- /
- चार दिन में काटे 466 कृषि पंपों के...
चार दिन में काटे 466 कृषि पंपों के अवैध बिजली कनेक्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महावितरण अमरावती परिमंडल में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। कार्रवाई में पिछले चार दिनों में 466 कृषि पंपों और 190 घरेलू उपभोक्ताओं के अनधिकृत बिजली कनेक्शन काट दिए हैं। इसलिए महावितरण यंत्रणा पर आने वाले दबाव को कम करने में मदद मिली है। महावितरण द्वारा आगे भी मुहिम शुरू रहेगी। महावितरण के संचालक संजय ताकसांडे ने महावितरण के क्षेत्रीय स्तर के सभी मुख्य अभियंता और अधीक्षक अभियंताओं की ऑनलाइन बैठक लेकर बिजली चोरी करनेवाले अथवा अनधिकृत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। यदि प्रत्येक जिले में डीपी पर अधिक लोड आने पर सभी डीपी की विशेष जांच मुहिम चलाई जाएगी। मुहिम में ग्राहकों ने बिजली चोरी करने पर संबंधितों के खिलाफ नियम के अनुसार कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाएगा। मुहिम के तहत यवतमाल जिले में 317 और अमरावती जिले में 149 कृषि पंपों के अनधिकृत कनेक्शन काट दिए हैं। इसके अलावा यवतमाल जिले के 157 और अमरावती जिले के 175 उपभोक्ताओं के अनधिकृत बिजली का उपयोग करने का पता चलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Created On :   27 April 2022 3:05 PM IST