पोटेश्वर घाट में धड़ल्ले से शुरू है रेत का अवैध उत्खनन

Illegal excavation of sand is started in Poteshwar Ghat
पोटेश्वर घाट में धड़ल्ले से शुरू है रेत का अवैध उत्खनन
गड़चिरोली पोटेश्वर घाट में धड़ल्ले से शुरू है रेत का अवैध उत्खनन

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। जिला मुख्यालय से समीपस्थ पोर्ला की वैनगंगा नदी के पोटेश्वर घाट से इन दिनों रेत का बड़े पैमाने में अवैध उत्खनन शुरू है। इस बात का खुलासा क्षेत्र के विधायक डा. देवराव होली की अौचक भेंट के दौरान हुआ। इस मामले की कड़ी जांच कर संबंधित रेत ठेकेदार, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग विधायक डा. होली ने की है। 

गड़चिरोली-आरमोरी महामार्ग पर बसे पोर्ला गांव से वैनगंगा नदी सटी हुई है। नदी के पोटेश्वर घाट की नीलामी राजस्व विभाग ने की है, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा अधिक मात्रा में रेत का उत्खनन किया जा रहा है। रात के समय भी ट्रैक्टर की मदद से यहां से रेत की ढुलाई शुरू है।  जिसके कारण राजस्व विभाग को घाटा उठाना पड़ रहा है। रेत का यह उत्खनन राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से शुरू होने का आरोप इस समय विधायक डा. होली ने लगाया। मामले में संबंधित रेत ठेकेदार, स्थानीय पटवारी, मंडल अधिकारी, जिला खनिकर्म अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी उन्होंने इस समय की। इस समय उनके साथ गड़चिरोली पंस के सभापति मारोतराव इचोडकर, उपसभापति विलास दशमुखे, तहसील महामंत्री हेमंत बोरकुटे, पोर्ला ग्रापं के सदस्य मुखरू लाडवे आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   12 Nov 2021 7:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story