- Home
- /
- अवैध शराब व्यवसायी को एक साल के लिए...
अवैध शराब व्यवसायी को एक साल के लिए किया स्थानबध्द

डिजिटल डेस्क, अमरावती। देशी हाथभट्टी की शराब बिक्री का व्यवसाय करने वाले वरुड़ तहसील के पुसला ग्राम निवासी गजानन गोविंद कुयटे (55) नामक आरोपी को जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा एक साल के लिए मध्यवर्ती कारागृह में स्थानबध्द करने के भेजे गए प्रस्ताव पर जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर ने मुहर लगा दी है। आदेश मिलते ही शुक्रवार 8 अप्रैल को आरोपी को मध्यवर्ती कारागृह रवाना कर दिया गया है। पुसला ग्राम निवासी गजानन गोविंद कुयटे पर अवैधरूप से शराब की बिक्री करने सहित अनेक मामले दर्ज है। उस पर इसके पूर्व विविध धाराओं के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई की गई थी। इसके बावजूद वह अवैध गतिविधियों में सक्रिय था। इस कारण जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल द्वारा उसे एक वर्ष के लिए स्थानबध्द किए जाने बाबत जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर के पास प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव की जांच कर आरोपी गजानन कुयटे को अमरावती जिला कारागृह में स्थानबध्द रखने बाबत आदेश शुक्रवार 8 अप्रैल को पारित किए गए है। आदेश प्राप्त होते ही आरोपी का पता लगाकर उसे तामिल किया गया और कारागृह स्थानबध्द किया गया।
Created On :   9 April 2022 3:54 PM IST