- Home
- /
- शराब बंदी में कर रहे थे शराब की...
शराब बंदी में कर रहे थे शराब की अवैध बिक्री, 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में शराबबंदी है। बावजूद अवैध रूप से शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। नंदनवन पुलिस ने 3 अवैध शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का नाम मो. जावेद मो. दाऊद (39), हसनबाग, मो. अकरम मो. असलम पटेल (34), ठाकुर प्लॉट, बड़ा ताजबाग, सक्करदरा निवासी और रवि टेकाम (33), सुरेंद्रगढ़ निवासी है। आरोपियों से 40 हजार की देसी शराब व ऑटो सहित करीब 2 लाख का माल जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना पर नंदनवन थाने के हवलदार संदीप गुंडलवार ने सोमवार को मो. जावेद और मो. अकरम को तीन सीटर ऑटो (एम.एच.-49-ए.आर.-9415) में शराब ले जाते पकड़ा। 33 हजार की 13 बाॅक्स देसी शराब और 1.50 लाख का आॅटो, इस प्रकार करीब 1.83 लाख का माल जब्त किया। दोनों आरोपी शराब समशेर अली, हसनबाग निवासी को देने जा रहे थे। गिट्टीखदान पुलिस दस्ते ने रवि टेकाम के घर पर मंगलवार को छापा मारकर 8 हजार रुपए की 268 बोतलें देसी शराब जब्त की। रवि टेकाम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कल्याणकर व सहयोगियों ने कार्रवाई की।
देसी पिस्टल के साथ बदमाश पकड़ा, जिंदा कारतूस भी मिले
गिट्टीखदान के बाेरगांव इलाके में देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आबिद अजीमउल्ला शेख (29), पटेल नगर, बोरगांव निवासी है।
आरोपी पर डकैती सहित अन्य मामले दर्ज हैं
पुलिस के अनुसार गिट्टीखदान थाने के हवलदार युवराज ढोले सोमवार को गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि, आबिद शेख देसी पिस्टल के साथ बोरगांव में शिंगणे के खेत के समीप एक पेड़ के पास खड़ा है। पुलिस दस्ते ने उसे दबोच लिया। तलाशी में आबिद के पास देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस मिले। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 3/25 व सहधारा 135 के तहत मामला दर्ज किया गया। आबिद पर डकैती सहित अन्य कुछ मामले दर्ज हैं।
जबलपुर से खरीदी थी पिस्टल
पूछताछ में आबिद ने पुलिस को बताया कि उसने देसी पिस्टल जबलपुर से खरीदी थी। अपर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उत्तर विभाग नागपुर शहर, पुलिस उपायुक्त विनीता साहू, सहायक पुलिस आयुक्त बी.एन. नलावड़े, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन कल्याणकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
Created On :   7 April 2021 2:01 PM IST