- Home
- /
- 1.1 करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो...
1.1 करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरोली। शराबबंदी के बावजूद नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में शराब की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। नए-नए हथकंडे अपनाकर अवैध शराब विक्रेता धंधा चला रहे हैं। ऐसे ही एक अवैध शराब विक्रेता के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए 1.1 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है। साथ ही दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है।
मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 करोड़ 1 लाख 48 हजार रुपए की शराब जब्त की है। धर्मा निमाई राय द्वारा आयशर वाहन से विदेशी शराब ढुलाई कर श्रीनिवासपुर निवासी विधान राय के खेत में बने घर में रखने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस विधान राय के खेत में जा धमकी। जहां से पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर, बड़े पैमाने पर शराब की खेप भी जब्त कर मामला दर्ज किया है। आरोपियों के नाम दिनेश कुमार विश्राम, सुभाष धनविजय हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   1 Aug 2017 6:00 PM IST