अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाला पकड़ाया

Illegal liquor seller caught in Amravati
अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाला पकड़ाया
माल जब्त अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाला पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह के विशेष दल ने  खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के साबनपुरा परिसर में छापा मारकर एक युवक को दोपहिया पर अवैध रूप से दो बक्से देशी शराब ले जाते रंगेहाथ पकड़ कर उसकी दोपहिया और शराब का माल जब्त कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक विशेष दल के सहायक निरीक्षक योगेश इंगले के नेतृत्ववाला दल रविवार को पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर साबनपुरा परिसर से खरकाडीपुरा निवासी अजय रमेश जयस्वाल (23) नामक युवक को एमएच-27, सीई-6401 क्रमांक की दोपहिया पर दो बक्से देशी शराब अवैध रूप से ले जाते हुए पकड़ लिया। यह युवक देशी शराब अवैध रूप से बिक्री करने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने दोपहिया और शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बाद आरोपी को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया।


 

Created On :   14 March 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story