72 जगह से जब्त 3.86 लाख रुपए की अवैध शराब की नष्ट

72 जगह से जब्त 3.86 लाख रुपए की अवैध शराब की नष्ट
अमरावती 72 जगह से जब्त 3.86 लाख रुपए की अवैध शराब की नष्ट

डिजिटल डेस्क, चांदूर रेलवे (अमरावती)। चांदूर रेलवे पुलिस ने सोमवार को न्यायालय की अनुमति से 72 मामलों में जब्त की गई लाखों रुपए की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक शराबबंदी अधिनियम के तहत चांदूर रेलवे थाने में विविध कार्रवाई के तहत अवैध शराब जब्त कर रखी गई थी। इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी ने चांदूर रेलवे न्यायालय के न्यायाधीश की अदालत में आवेदन कर जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने की अनुमति मांगी। इस अनुरोध को न्यायालय ने स्वीकार किया। सोमवार को पुलिस अधिकारी जितेंद्र जाधव, आबकारी विभाग एवं पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी एवं न्यायाधीश की उपस्थिति में 3 लाख 86 हजार रुपए की विदेशी व देशी शराब नष्ट की गई। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बरगल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, एसडीपीओ जितेंद्र जाधव के मार्गर्दान में पीआई विलास कुलकर्णी, एस.पी. विनोद दाखोरे, अरविंद गिरी, मनोज वानखड़े ने की। 

Created On :   24 Aug 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story