बारिश में भी धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन  

Illegal mining and transportation of sand happening indiscriminately even in the rain
बारिश में भी धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन  
तहसीलदार ने पकड़ी रेत चोरी बारिश में भी धड़ल्ले से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया।  जिले में भारी बारिश होने के बावजूद रेत माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से नदी, नालों से रेत उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। इसी तरह देवरी तहसील में रेत का अवैध तरीके से उत्खनन व परिवहन करने के मामले में तहसीलदार अनिल पवार के नेतृत्व मंे राजस्व कर्मियों ने 18 अगस्त को डवकी-सिलापुर से प्रवाहित नदी के रेती घाट पर कार्रवाई कर रेत लदे एक ट्रैक्टर को रंगेहाथ पकड़ा हंै। इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर क्र. एमएच-35/एजी-5028 में एक ब्रास रेती पाई गई है। इस मामले में संबंधित ट्रैक्टर मालिक पर 1 लाख 23 हजार 883 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां बता दें कि जुलाई माह के पूर्व से ही जिले के रेती घाटों काे बंद कर दिया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते  जिले के नदी, नाले उफान पर बह रहे है। इसके बावजूद परिसर के नदी, नालों में रेत का अवैध तरीके से उत्खनन व परिवहन निरंतर जारी है। इसी तरह देवरी तहसील के डवकी-सिलापुर से प्रवाहित नदी रेती घाट परिसर से ट्रैक्टर क्र. एमएच-35/एजी-5028 से रेती का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही देवरी के तहसीलदार अनिल पवार तथा राजस्व कर्मचारियों ने कार्रवाई की है।  

Created On :   20 Aug 2022 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story