अस्वीकृत रेत खदान में सेंध, अफसर खामोश

Illegal mining by the mafia in ken river of chhatarpur district MP
अस्वीकृत रेत खदान में सेंध, अफसर खामोश
अस्वीकृत रेत खदान में सेंध, अफसर खामोश

डिजिटल डेस्क छतरपुर । प्रशासन के संरक्षण में खनन माफिया खुलेआम नियमों को कुचल रहे है। जिले के बारबंद दो की स्वीकृत  रेत खदान की आड़ में केन नदी में सेंध लगाकर प्रतिदिन लाखों के खनिज की चोरी की जा रहीं है। इतना ही नहीं कम्पनी ने दुससाहस की हद पार करते हुए बन्दूक की दम पर डंपर किसानों के ऊपर से निकाल कर फसल चौपट की जा रहीं है। खनन माफिया के आतंक के खिलाफ एक दर्जन से अधिक किसानों ने जिला प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अफसरों की ख़ामोशी से डिजियानाकम्पनी को मौन स्वीकृत देने की असलियत सामने आ गई है। रेत के गोरखधंधे कीजानकारी खनिज विभाग के अफसरों को होने के बाद भी इंस्पेक्टर से लेकर एएमओ  तक चुप्पी साधे हुए है । इसके चलते खनिज माफिया बेखोफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर प्रतिमाह करोड़ो के राजस्व का शासन को चूना लगाया जा रहा है।
रोक दिया नदी का बहाव, खेतों से गुजर रहे ट्रक
 जिले गौरिहार के गोयरा थाना इलाके के बारबंद में खनन माफियाओं द्वारा केन नदी  के बारीखेड़ा और बारबंद में अवैध उत्खनन के लिए पानी का बहाव रोक दिया है । इससे न सिर्फ जलीय जीव जन्तुओ पर खतरा मडऱाने लगा है ,बल्कि सूखे की दो साल से मार झेल रहे किसानों की फसल तबाह हो रहीं है। बताया जाता है कि माफियाओं के गुर्गो ने बंदूक के दम पर किसानों के खेत से कच्चा रास्ता बनाकर रेत को ठिकाने लगाया जा रहा है । जानकारों का कहना है रेत का अवैध खनन कर माफियों द्वारा रात में परिवहन किया जा रहा है । अवैध खनन का निकला नायव तरीका डिजियाना कंपनी ने रेत के अवैध खनन के लिए नायाब तरीका निकल लिया है ।बताया जाता है स्वीकृत रेत कि खदानों में खनिज नहीं होने से कम्पनी के गुर्गे केन नदी के अस्वीकृत पॉइंट में खनन कर बैध खदान की ई-टीपी पर खनिज को ठिकाने लगा रहे है । हैरत की बात तो यह है रेत का अवैध खनन का खेल खुलेआम होने के बाद भी अफसर सूरदास की भूमिका में है । ताक पर एनजीटी के नियम एनजीटी द्वारा रेत के मशीन से खनन पर रोक लगाए जाने के बाद भी जिले के नदी घाटों में पोकलेन से उत्खनन जारी है। खनन माफियाओं के द्वारा खुलेआम मशीन से खनन कर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उडाने के बाद भी प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। सूत्रों का कहना है की अवैध उत्खनन के खेल मेंनेता ,प्रशासन। और पुलिस मैनेज है । इसी के चलते खनन माफिया बेखोफ होकर नदी कासीना छलनी कर रहे है ।
इनका कहना है
अस्वीकृत खदान में अवैध उत्खनन का मामला प्रकाश में आया है । मौके की जांच कराकर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- देवेश मरकाम ,सहायक खनिज अधिकारी

 

Created On :   10 March 2018 9:18 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story